Aaj Ka Panchang, 19 December 2022: भगवान विष्णु का व्रत एकादशी आज, जानें कब से कब तक रहेगा शुभ मुहूर्त, देखें पूरा पंचाग

Aaj Ka Panchang 19 December 2022 in Hindi Today: आज एकादशी तिथि है जो भगवान विष्णु जी को समर्पित है। यह व्रत करने से सारे पापों का नाश होता है। इसके अलावा आज सोमवार पड़ने के कारण बाबा भोलेनाथ की उपासना के लिए भी आज का दिन बेहद खास है।

Panchang Today, 19 December 2022

Aaj Ka Panchang 19 December 2022 in Hindi Today: 19 दिसम्बर 2022 का पञ्चाङ्ग- सुजीत जी महाराज- आज पौष माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। आज एकादशी का व्रत व सोमवार है। भगवान विष्णु व शिव जी का पावन व्रत है। शिवपुराण व दुर्गासप्तशती का पाठ व हवन करें। आज भगवान विष्णु जी की उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें। आज सुंदरकांड के पाठ करने का बहुत सुंदर अवसर है। मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें। गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है। रात्रि में चन्द्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें व शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें। आज रात्रि में कई तांत्रिक उपासना भी होती है।बंगलामुखी अनुष्ठान व प्रत्यंगरा अनुष्ठान के लिए भी आज बेहतर तिथि है। सोमवार व्रत का बहुत महत्व है। इस व्रत से कई जन्मों के पापों का नाश होकर अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed