Aaj Ka Panchang, 20 january 2023 : वैभव लक्ष्मी जी के पावन व्रत व उपवास का दिन , जानें आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 20 january 2023 in Hindi Today : आज माघ माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है। आज गणेश जी की उपासना के साथ लक्ष्मी जी की पूजा भी करें। संकट से बचने के लिए गणेश जी की स्तुति करें। दान का बहुत महत्व है। जानें आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त ।

Panchang 20 January 2023

Aaj Ka Panchang 20 january 2023 in Hindi Today: आज माघ माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है। वैभव लक्ष्मी जी का पावन व्रत व उपवास आज ही है।आज भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी जी की पूजा व व्रत की जाती है।मूल नक्षत्र है।आज अन्न व फल का दान करें।आज गणेश जी की उपासना के साथ लक्ष्मी जी की पूजा भी करें। आज श्री सूक्त का पाठ करें।कनकधारास्तोत्र के पाठ का आज बहुत महत्व है।विष्णु मंदिर में भगवान की 04 परिक्रमा करें।

संकट से बचने के लिए गणेश जी की स्तुति करें। दान का बहुत महत्व है। श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें। आज दान का अनन्त पुण्य है।आज व्रत रखने का महान दिवस है।

आज का पञ्चाङ्ग (Aaj Ka Panchang)

End Of Feed