Aaj Ka Panchang 21 May 2024: वैशाख महीने की चतुर्दशी तिथि का शुभ मुहूर्त क्या होगा, यहां पढ़ें पूरा पंचांग

Aaj Ka Panchang 21 May 2024 (आज का पंचांग): वैशाख मास की चतुर्दशी तिथि के दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर होगी। वहीं इस दिन चित्रा 05:45 तक रहेगा और दिशा शूल उत्तर दिशा में होगा। यहां पढ़ें आज का पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang 21 May 2024 (आज का पंचांग): वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत का पारण किया जाएगा। वहीं सूर्यास्त शाम को 6 बजकर 58 मिनट पर होगा। वहीं आज के दिन अभिजीत मुहूर्त 11:55 से लेकर 12:47 तक रहने वाला है। आज के दिन राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04:30 बजे तक रहेगा। यहां पढ़ें आज का पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang 21 May 2024 (आज का पंचांग)संवत-पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-वैशाख ,शुक्ल पक्ष

तिथि- त्रयोदशी 05:39 pm तक फिर चतुर्दशी

दिन-मंगलवार

व्रत- मासिक त्रयोदशी व्रत।

सूर्योदय-05:45am

सूर्यास्त-06:58 pm

नक्षत्र-चित्रा 05:45am तक फिर स्वाती

End Of Feed