Aaj Ka Panchang 25 December 2024: तुलसी पूजन दिवस के दिन क्या होगा अभिजीत मुहूर्त और राहुकाल का समय

Aaj Ka Panchang 25 December 2024(आज का पंचांग 25 दिसंबर 2024): तुलसी पूजन के दिन सूर्योदय का समय सुबह 07:08 मिनट तक रहेगा। आज के दिन चित्रा नक्षत्र दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर होगा। आइए जानें आज का पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang 25 December 2024(आज का पंचांग 25 दिसंबर 2024): आज परम पवित्र पौष माह कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि दिन फिर रात्रि 10:30 के बाद एकादशी लग जायेगी। लेकिन आज दशमी तिथि ही मान्य है। आज बुधवार है। आज श्री गणेश जी की उपासना करें,भैरव पूजा तिथि भी है। बटुक भैरव स्तोत्रम पाठ का बहुत महत्व है। दान पुण्य करें। श्री गणेश जी कल्याणकारी हैं। गणपति जी के नाम का मानसिक जप करें। आज गंगा स्नान करें। पौष माह में शंकर जी की उपासना बहुत ही पुण्यदायी है। शिव पुराण के पाठ से धन आगमन व शुभता का आगमन होता है,पुण्य की प्राप्ति होती है। पौष माह में कम्बल के दान करने से मनोवांछित फल मिलते हैं। गणेश जी के नाम पर रखा गया व्रत समृद्धि देगा। इस माह गंगा स्नान व दान पुण्य करने से पाप नष्ट होते हैं व आपका प्रगति मार्ग प्रशस्त होता है तथा भगवान विष्णु जी की भक्ति प्राप्त होती है। प्रातःकाल शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करें। आज राहु से सम्बंधित द्रव्यों उड़द व कम्बल इत्यादि का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

Aaj Ka Panchang 25 December 2024(आज का पंचांग 25 दिसंबर 2024)संवत-पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-पौष, कृष्ण पक्ष,पर्व - दशमी, बुधवार व्रत

तिथि-दशमी10:30 रात्रि तक तत्पश्चात एकादशी

End of Article
सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें

Follow Us:
End Of Feed