Aaj Ka Panchang 25 May 2024: ज्येष्ठ महीने की द्वितीया तिथि के दिन क्या होगा शुभ मुहूर्त, यहां जानें पूरा पंचांग

Aaj Ka Panchang 25 May 2024: आज के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 11:58 से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। वहीं राहुकाल का समय प्रातःकाल 09 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा। यहां जानें पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang 25 May 2024: ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर होगा। आज के दिन अभिजीत मुहूर्त -11:58am से 12:43 तक रहने वाला है। अभिजीत मुहूर्त में पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। राहुकाल -प्रातःकाल 09 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा। यहां जानें आज का पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang 25 May 2024 (आज का पंचांग 25 मई 2024)संवत---पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-ज्येष्ठ ,कृष्ण पक्ष

तिथि- द्वितीया

दिन-शनिवार

व्रत- ज्येष्ठ प्रथम शनिवार व्रत

सूर्योदय-05:27am

सूर्यास्त-06:58 pm

नक्षत्र- ज्येष्ठा 10:35am तक फिर मूल

End Of Feed