Aaj Ka Panchang 27 May 2024: आज के दिन क्या होगा राहुकाल का टाइम, यहां जानें पूरा पंचांग

Aaj Ka Panchang 27 May 2024: आज के दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर होगा। वहीं आज राहुकाल प्रातःकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक रहेगा। यहां जानें पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang 27 May 2024: ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सूर्योदय 05:26 पर होगा। वहीं सूर्यास्त शाम में 6 बजकर 54 मिनट पर होगा। अभिजीत-11:56 से लेकर 12 बजकर 45 मिनट पर होगा। इस मुहूर्त में पूजा करना शुभ होता है। राहुकाल प्रातःकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक रहेगा। इस काल में कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए। आज के दिन किसी पर अनायास क्रोध ना करें और पूर्व दिशा की ओर दिशा शूल होने के कारण इस दिशा में यात्रा ना करें।

Aaj Ka Panchang 27 May 2024 (आज का पंचांग)

संवत- पिङ्गला विक्रम संवत 2081
माह-ज्येष्ठ ,कृष्ण पक्ष
तिथि- चतुर्थी 04:54pm तक फिर पंचमी
दिन-सोमवार
व्रत- सोमवार व्रत
सूर्योदय-05:26am
सूर्यास्त-06:54 pm
नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा 10:15am तक फिर उत्तराषाढ़ा
End Of Feed