Aaj Ka Panchang 28 May 2024: बड़ा मंगल के दिन क्या रहेगा हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त , यहां पढ़ें आज का पूरा पंचांग

Aaj Ka Panchang 28 May 2024 (आज का पंचांग): ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की खष्ठी तिथि के दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर होगा। वहीं आज के दिन 8 बजकर 26 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहने वाला है। आइए यहां जानें आज का पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang 28 May 2024 (आज का पंचांग): ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की खष्ठी तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 56 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक रहने वाला है। आज के दिन राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04:30 बजे तक रहेगा। आज ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल का व्रत रखा जाएगा। इस दिन ब्रम्ह मुहूर्त सुबह 4 बजे से लेकर 5 बजे तक रहेगा। आज के दिन राहुकाल का समय दोपहर 03 बजे से 04:30 बजे तक रहेगी। आज पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचें। इस दिशा में दिशा शूल रहेगा। आइए यहां जानें आज का पूरा पंचांग।

बुधादित्य राजयोग 2024

Aaj Ka Panchang 28 May 2024 (आज का पंचांग 28 मई 2024)संवत--पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-ज्येष्ठ ,कृष्ण पक्ष

तिथि- पंचमी 03:24pm तक फिर खष्ठी

दिन-मंगलवार

व्रत- मंगलवार व्रत

सूर्योदय-05:26am

सूर्यास्त-06:54 pm

नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा 08:23am तक फिर श्रवण

चन्द्र राशि- मकर

सूर्य राशि- वृष ,स्वामी -शुक्र

करण-तैतिल 03:p5 am तक फिर बालव

योग- शुभ 06:37 am तक फिर गरज

शुभ मुहूर्त1अभिजीत-11:56am से 12:45 pm

2विजय मुहूर्त-02:27pm से 03:25 pm तक

3गोधुली मुहूर्त--06:45 pm से 07:07 pm तक

4 ब्रम्ह मुहूर्त-4:13am से 05:05am तक

5अमृत काल-06:05am से 07;55 am तक

6निशिता मुहूर्त-रात्रि 11:53 से 12:47 तक रात्रि

संध्या पूजन-06:50pm से 07;53pm तक

दिशा शूल -उत्तर दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशाशूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं,यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें।

अशुभ मुहूर्त

राहुकाल -दोपहर 03 बजे से 04:30 बजे तक

क्या करें-भगवान शिव जी व हनुमान जी की उपासना करें। मन्दिर में शिवलिंग को गंगा जल ,मधु व बेलपत्र अर्पित करें।मङ्गल के द्रव्य गुड़ व मसूर दान का बहुत महत्व है। व्रत रहें।उपवास फलाहार होगा। गुरु व मङ्गल के बीज मंत्र का भी जप करें। ॐ नमः शिवाय महामंत्र का निरन्तर मानसिक जप करते रहें।धार्मिक सतसंग करें। किसी भी मंदिर परिसर में बेल ,आम व पीपल का पेड़ लगाएं। आज गणेश जी की उपासना का भी विशेष महत्व है। शिवपुराण व सुंदरकांड का पाठ करें।

क्या न करें-निंदा से पुण्य का नाश होता है। पर निंदा से बचें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited