Horoscope Today, 15 May 2023: मिथुन और मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा आज का दिन, देखें राशि अनुसार अपने दिन का हाल

Horoscope Today, 15 May 2023 (Aaj Ka Rashifal): आज का दिन मेष और मिथुन राशि वालों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। करियर और पढ़ाई में सफलता को लेकर अच्छे योग बन रहे हैं। यहां देखें राशि अनुसार आपका दिन कैसा जाएगा।

Aaj Ka Rashifal

Horoscope Today, 15 May 2023 (Aaj Ka Rashifal In Hindi): आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का चतुर्थ चरण है व चन्द्रमा मीन राशि में जाएंगे। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज मिथुन व मकर राशि के जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे। मेष तथा कर्क राशि के टेक्निकल व मैनेजमेंट फील्ड के छात्र जाँब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। वृश्चिक राशि के जातक वाहन चलाने के प्रति लापरवाही न करें तो बेहतर है। आइए अब आज का विस्तृत राशिफल जानते है।

1 मेष- चन्द्रमा व शनि व्यवसाय में लाभ देंगे। आज आपका मन बहुत विचलित रह सकता है, ध्यान व योग करें। जाँब में अपने परफार्मेंस से खुश रहेंगे। राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे।सफेद व लाल रंग शुभ है। सूर्य के द्रव्य गुड़ व गेंहू का दान करें। गाय को गुड़ खिलाइए।

End of Article
सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें

Follow Us:
End Of Feed