मेष समेत इन राशि वालों को होगा धन लाभ, पढ़े सभी राशियों का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 18 October 2023 in Hindi (आज का राशिफल): मेष राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे। वृषभ और मिथुन राशि वालों को करियर में सफलता मिलेगी। कर्क राशि वालों की लव लाइफ में तनाव रहेगा। जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
Aaj Ka Rashifal 18 October 2023
आज मेष वालों को बिजनेस में लाभ मिलेगा। लेकिन लव लाइफ में तनाव रहेगा। वहीं वृषभ, मिथुन, कन्या और वृश्चिक राशि के लोगों को नौकरी में तरक्की मिलेगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी। आर्थिक स्थिति शानदार रहेगी। कर्क राशि की बात करें तो आपकी लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता। आपको किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचना होगा। तो वहीं कुंभ राशि के जातक आज नौकरी में परेशानी महसूस करेंगे। अब जानिए सभी 12 राशियों का आज का राशिफल विस्तार से यहां।
मेष राशि आज का राशिफल । Aries Horoscope Today
आज कई रुके कार्य बनेंगे। अपने कर्म को आनंद पूर्वक करें। बिजनेस को लेकर लाभ में रहेंगे। लव लाइफ में इमोशन से बचें, आपका करियर भी महत्वपूर्ण है। प्रेम में विवाद का स्थान होता ही नहीं है। आपके ऑफिस में कुछ नवीन मेंबर्स सम्मिलित होंगे।
आज का उपाय- हनुमान जी की उपासना करें। शिवलिंग पर जलाभिषेक व बेलपत्र अर्पित करें। जॉब में प्रोमोशन के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
शुभ रंग- लाल व पीला
शुभ अंक- 01 व 09
वृषभ राशि आज का राशिफल । Taurus Horoscope Today
जॉब में सफलता मिलेगी। बिजनेस में कुछ नवीन कार्य मिलने की सम्भावना है। परिवार में विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जॉब में आप कुछ विशेष रुके कार्यों को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान रहेंगे।
आज का उपाय- श्री सूक्त का पाठ व उड़द का दान करें।
शुभ रंग- नीला व हरा।
शुभ अंक- 04 व 06
मिथुन राशि आज का राशिफल । Gemini Horoscope Today
जॉब के लिए प्रोग्रेस वाला टाइम है। किसी भी डिपार्टमेन्टल डिस्प्यूट को आगे न बढ़ने दें। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। लव लाइफ को लेकर चिंतित रहेंगे। भाग दौड़ बनी रहेगी। युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।
आज का उपाय- सुंदरकांड का पाठ तथा गेंहू व गुड़ का दान करें।
शुभ रंग- हरा व बैगनी।
शुभ अंक- 06 व 08
कर्क राशि आज का राशिफल । Cancer Horoscope Today
व्यवसाय में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ लगे रहने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है। स्टूडेंट्स करियर को चमकाने में लगे रहेंगे। स्टडी निरन्तर करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है।
आज का उपाय- हनुमान जी की उपासना करें। शनि से संबंधित द्रव्यों तिल व उड़द का दान करें।
शुभ रंग-सफेद व पीला।
शुभ अंक- 05 व 06
सिंह राशि आज का राशिफल । Leo Horoscope Today
आप व्यवसाय में किसी विशेष अनुबंध को लेकर तनाव में रहेंगे। बड़े भाई की सहायता मिलेगी। छात्र करियर को लेकर कभी कभी असन्तुष्ट हो जाते हैं। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें।
आज का उपाय- श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ व मसूर का दान श्रेष्ठ दान है।
शुभ रंग- लाल व सफेद।
शुभ अंक- 06 व 09
कन्या राशि आज का राशिफल । Virgo Horoscope Today
किसी रुके हुए सरकारी कार्य को पूर्ण करने में सफल रहेंगे। छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन व टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखना है। जॉब में आपकी कार्यशैली ही आपको सफल करती है। बिजनेस में किसी रुके धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य की शुरुआत होगी।
आज का उपाय- स्वास्थ्य सुख में सफलता के लिए उड़द व गुड़ का दान करें। हनुमान बाहुक का पाठ करें।
शुभ रंग- हरा व सफेद।
शुभ अंक- 05 व 07
तुला राशि आज का राशिफल । Libra Horoscope Today
व्यवसाय को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। पारिवारिक दायित्व व बिजनेस के समय व जिम्मेदारियों को लेकर संतुलन बनाना होगा। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। स्वास्थ्य बेहतर रहने की सम्भावना है।
आज का उपाय- भगवान विष्णु जी के मंदिर में जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें। अन्न दान करें।
शुभ रंग-नीला व सफेद।
शुभ अंक- 04 व 05
वृश्चिक राशि आज का राशिफल । Scorpio Horoscope Today
स्टूडेंट्स सफलता की प्राप्ति करेंगे। करियर में प्रोग्रेस से मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। जॉब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। घर में परिवार का सहयोग लाभप्रद रहेगा। जॉब व बिजनेस ठीक रहेगा।
आज का उपाय-हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें। धार्मिक पुस्तकों का दान करते रहें।
शुभ अंक- 04 व 07।
शुभ रंग- लाल व पीला
धनु राशि आज का राशिफल । Sagittarius Horoscope Today
जॉब को लेकर हर्षित रहेंगे। बिजनेस में आप एक साथ कई कार्यों को ले लेते हैं। एक समय में एक ही कार्य करें नहीं तो कार्यों के दबाव को लेकर परेशान रहेंगे। मित्रों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
आज का उपाय- घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें। गाय को पालक खिलाएं।
शुभ रंग- पीला व सफेद।
शुभ अंक- 05 व 06
मकर राशि आज का राशिफल । Capricorn Horoscope Today
जॉब को लेकर थोड़ा तनाव बना संभावित है। छात्र अपनी सकारात्मक सोच, मेहनत व आत्मबल से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। स्टडी के प्रेसर व टेंशन से बचें। लव लाइफ अच्छी रहेगी।
आज का उपाय- हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। शिवलिंग को दही व शक्कर अर्पित करें। चन्द्रमा के द्रव्य शक्कर का दान भी करें।
शुभ रंग- नीला व हरा।
शुभ अंक- 06 व 08
कुंभ राशि आज का राशिफल । Aquarius Horoscope Today
छात्र करियर को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। जॉब में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। लव लाइफ व ऑफिस वर्क में बैलेंस स्थापित करें।
आज का उपाय- घर के मन्दिर में कुश के आसन पर बैठकर दुर्गासप्तशती का पाठ करें, अन्न दान करे।
शुभ रंग- नीला व हरा।
शुभ अंक- 06 व 07
मीन राशि आज का राशिफल । Pisces Horoscope Today व्यवसाय को लेकर आशान्वित रहेंगे तथा अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे। आपकी सफलता में मित्रों का बहुत योगदान रहेगा। जॉब में बहुत जल्द पदोन्नति संभावित है। लव लाइफ को लेकर खुश व आनंदित रहेंगे। हेल्थ बेहतर रहेगी।
आज का उपाय- दुर्गासप्तशती का पाठ करें। तिल व उड़द का दान करें।
शुभ रंग- पीला व लाल।
शुभ अंक- 01 व 09
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
Aaj Ka Panchang 12 December 2024: पंचांग से जानिए मोक्षदा एकादशी के पारण का समय, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): जानिए, मेष राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
Annapurna Jayanti Kab Hai 2024: इस दिन मनाई जाएगी अन्नपूर्णा जयंती, यहां जानिए सही तिथि, महत्व
Raksha Bandhan 2025 Date: अगले साल रक्षा बंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा, नोट कर लें सही तारीख और मुहूर्त
Mokshada Ekadashi Parana Time 2024: मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, यहां जानिए व्रत खोलने की विधि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited