Aaj Ka Rashifal 25 August 2023: सावन का आखिरी शुक्रवार होगा इन राशियों के लिए खास, मां लक्ष्मी की कृपा से बनेंगे सारे काम
Horoscope Today: (Aaj Ka Rashifal) 25 August 2023: सावन मास के आखिरी शुक्रवार के दिन मेष से लेकर मीन तक कैसा होगा हाल। यहां देखें पढ़ें आज का राशिफल और जानें अपना भविष्य। जानिए पूरी 12 राशि का क्या होगा हाल।
Aaj Ka Rashifal August
Aaj Ka Rashifal 25 August 2023: राशिफल के अनुसार आज यानि 25 अगस्त सावन के अंतिम शुक्रवार का दिन बहुत खास रहने वाला है। ग्रहों की चाल के अनुसार मेष राशिवालों को लाभ मिल सकता है। आज कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बन सकती है। ग्रहों की चाल के अनुसार मेष वालों को बिजनेस में लाभ हो सकता है। वृषभ राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा। मीन राशि वालों को धन का लाभ हो सकता है। आइए जानें क्या होगा सारी राशियों का हाल।
मेष
घर सम्बंधित एक सरकारी कार्य में किसी मित्र की सहायता से कई रुके कार्य बनेंगे ।अपने जॉब को आनंद पूर्वक करें। बिजनेस को लेकर लाभ में रहेंगे। लव लाइफ में इमोशन से बचें, आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है। प्रेम में विवाद का स्थान होता ही नहीं है। आपके ऑफिस में कुछ नवीन मेंबर्स सम्मिलित होंगे। हनुमान जी की उपासना करें। शिवलिंग पर बेल पत्र व दुग्ध अर्पित करें। बिजनेस में प्रोग्रेस के लिए श्री सूक्त का पाठ करें।
वृष
न्यू बिजनेस प्रोजेक्ट्स मिलने की सम्भावना है। जॉब में कुछ उच्चाधिकारियों से आपका विवाद हो सकता है।क्रोध से बचें व वाणी पर संयम रखें। आप कुछ विशेष रुके कार्यों को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्टूडेंट्स कॅरियर को लेकर खुश रहेंगे। तिल का दान करें। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ लाभदायक है।
मिथुन
जॉब के लिए प्रोग्रेस वाला टाइम है। किसी भी डिपार्टमेन्टल डिस्प्यूट को आगे न बढ़ने दें। यदि आप पद परिवर्तन चाहते हैं तो आज का प्रयास करना अच्छा रहेगा।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। लव लाइफ को लेकर चिंतित रहेंगे। भाग दौड़ बनी रहेगी। युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। गुड़ व गेंहू का दान करें।
कर्क
जॉब में सक्सेस है। बिजनेस में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ प्रयासरत रहेंगे। अभी प्रोमोशन में सफलता नहीं मिल पा रही है। स्टूडेंट्स टेंशन में रहेंगे।स्टडी निरन्तर करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। चावल व तिल का दान करें। सूर्य उपासना करें।
सिंह
आप व्यवसाय को लेकर तनाव में रहेंगे। पेपर वर्क ठीक से करें।मित्रों की सहायता मिलेगी। छात्र कॅरियर को लेकर कभी कभी असन्तुष्ट हो जाते हैं। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें।मन की शांति हेतु भगवत भजन का आलम्ब लें। मूंग का दान श्रेष्ठ दान है।
कन्या
जॉब को लेकर खुश रहेंगे। छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन व टाइम मैनेजमेंट का भी ख्याल रखना है। यह तकनीक ही आपको सफल करती है। जॉब में किसी रुके धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।छात्र सफल रहेंगे। व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य में सफलता के लिए सप्त अन्न का दान करें। श्री सूक्त का पाठ करें।
तुला
व्यवसाय को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। पारिवारिक दायित्व व जॉब के समय व जिम्मेदारियों को लेकर संतुलन बनाना होगा।।लव लाइफ थोड़ी तनावग्रस्त रहेगी।आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। स्नोफीलिया के पेशेंट जातकों को खान पान में परहेज करना होगा।अनियमित दिनचर्या स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है। हनुमान जी के मंदिर में जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें।
वृश्चिक
बिजनेस में टेंशन है। जॉब में नव उत्तरदायित्व मिलने से मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। जॉब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। घर में परिवार का सहयोग लाभप्रद रहेगा। भगवान विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें ।तिल का दान करते रहें।
धनु
स्टूडेंट्स कई कार्यों को एकसाथ ले लेते हैं।एक समय में एक ही कार्य करें नहीं तो कार्यों के दबाव को लेकर परेशान रहेंगे। हेल्थ से डिस्टर्ब रह सकते हैं।घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें। गाय को गुड़ खिलाएं। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने से हर कार्य सफल होता है।
मकर
जॉब को लेकर थोड़ा तनाव संभावित है । आप अपनी सकारात्मक सोच व आत्मबल से ही अपने कार्य को सही दिशा दे सकते हैं। छात्र स्टडी के प्रेसर व टेंशन से बचें।लव लाइफ अच्छी रहेगी। हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी।शिवलिंग को गंगा जल व शहद अर्पित करें।शनि के द्रव्य उड़द व तिल का दान करें।
कुम्भ
जॉब में कार्यों की अधिकता को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें।सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। युवा लव लाइफ व स्टडी में बैलेंस स्थापित करें। घर के मन्दिर में घी का दीपक जलाकर श्री सूक्त का पाठ करें।
मीन
जॉब में प्रोन्नति को लेकर आशान्वित रहेंगे ।छात्र अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे ।आज आपके उच्चाधिकारियों का आपके वर्क में बहुत योगदान रहेगा। व्यवसाय में भी शुभ लाभ संभावित है।लव लाइफ में समय को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। मूंग का दान करें।शिव उपासना करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
Amla Navami Vrat Katha: आंवला नवमी की व्रत कथा, जानिए क्यों और कैसे हुए इस पर्व को मनाने की शुरुआत
Weekly Horoscope(10 से 16 नवंबर 2024 तक): इस हफ्ते 4 राशि वालों को हो सकता है तगड़ा नुकसान, किसी बड़ी दुर्घटना के हैं प्रबल आसार, जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल यहां
Amla Navami Ki Aarti: आंवला नवमी के दिन करें भगवान विष्णु की ये आरती, हर मनोकामना होगी पूर्ण
10 November 2024 Panchang: पंचांग से जानिए अक्षय नवमी के दिन क्या होगा पूजा का मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Rahu Nakshatra Gochar 2024: नवंबर के महीने में राहु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited