वृष सहित इन राशि वालों को मिल सकता है जॉब में लाभ, यहां पढ़ें सभी राशियों का राशिफल

आश्विन मास की आखिरी प्रदोष व्रत इन राशि वालों के लिए शुभ हो सकता है। वृष राशि के जातक काम में सफल हो सकते हैं। वहीं तुला राशि के जातकों को बिजनेस में सफलता हासिल हो सकती है। यहां पढ़ें सभी राशियों का कैसा होगा हाल।

Aaj ka rashifal

गुरु प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की विधि- विधान से पूजा की जाती है। इस दिन प्रदोष काल में भगवान शंकर की पूजा का विधान है। राशिफल के अनुसार आज यानि 26 अक्टूबर के दिन वृष राशि के जातक को काम में सफलता मिल सकती है। वहीं मिथुन वाले नये काम की शुरुआत कर सकते हैं। सिंह वालों का बिजनेस अच्छा चलेगा। तुला राशि के जातक को करियर में सफलता मिलेगा। कुंभ राशि के जातक के परेशान हो सकते हैं। वहीं मीन राशि के जातक की लव लाइफ बेहतर होगी। यहां पढ़ें सभी राशियों का क्या होगा हाल।

Mesh

मेष आज का राशिफल ( Aries Horoscope Today)

परिवार सहित सुदूर यात्रा का विचार आ सकता है। जॉब में अपनी पोज़िशन के प्रति सजग रहें। व्यवसाय को लेकर खुश रहेंगे। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। आज सांयकाल रोमांटिक लांग ड्राइव में रहेंगे। स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा। आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना व सप्त अन्न का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा।

शुभ रंग --लाल व पीला।

शुभ अंक --01 व 03

Vrishbha

वृष आज का राशिफल ( Taurus Horoscope Today)

जॉब से सम्बद्ध लोग लाभ में रहेंगे। न्यू बिजनेस डील की सम्भावना है इस सम्बंध में यात्रा आपके मन को रोमांचित कर देगी । जॉब में आपके बॉस से आपका विवाद हो सकता है। क्रोध पर संयम रखें। बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।

End Of Feed