Aaj Ka Rashifal: मिथुन-कन्या राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन होगा बेहतरीन, देखें किन्हें होगा धन लाभ जान लें उपाय
Rashifal 27 July 2023 in Hindi, Aaj Ka Rashifal Here:ज्योतिष अनुसार यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल और जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन। विस्तार से जाने आपका आज का स्वास्थ्य, धन, प्रेम व विवाह और करियर से जुड़ी सारी जरूरी बातें।
27 जुलाई 2023
Aaj Ka Rashifal, 27 July 2023 Horoscope Today: ज्योतिष अनुसार गुरुवार का दिन मिथुन, कन्या समेत निम्न राशि जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित हो सकता है। सभी 12 राशियों के जातक यहां देखें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, वहीं किन कार्यों में सफलता मिलेगी और किन कार्यों को करने से आपको आज खास बचने की जरुरत हो सकती है। विस्तार से यहां पढ़ें आपका अपना आज का राशिफल
ये भी पढ़ें: ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए रत्न
Aaj Ka Rashifal In Hindi: Aries To Pisces Today Horoscope Here
मेष-आज का दिवस संघर्षों में निखरने का है। प्रगति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए श्री सूक्त का पाठ करें। युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें। आपका कॅरियर बहुत महत्वपूर्ण है। आज का दिवस थोड़ा परेशानी का है। शुभता व सफलता के लिए भगवान शिव जी की उपासना करें। ऑफिस में क्रोध पर संयम रखना आपके लिए हितकर रहेगा।
वृष-आज का दिन सुखद यात्रा की सम्भावना है। मानसिक अवसाद से बचें। ध्यान व योग करें। किसी उच्चाधिकारी से ही आपका विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा। जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। अन्न दान करें।संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे। हनुमान जी की पूजा करते रहें।
मिथुन-आज का दिन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। जाँब में रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। चांदी का चन्द्रमा मन्दिर में दान करें। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। लांग ड्राइव पर जाएंगे।
कर्क-आज आप परिवार संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जाँब में लगातार मेहनत के बावजूद प्रोमोशन नहीं मिल रही है। श्री सूक्त के ऋग्वैदिक श्री सूक्त का पाठ करें। यदि आप रियल स्टेट, बैंकिंग, पावर सेक्टर के शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। शिव मंदिर जाएं।
सिंह-आप परिवार में किसी विशेष बात को लेकर तनाव में रहेंगे। किसी मेष व कर्क राशि के मित्र की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। अन्न दान सबसे श्रेष्ठ दान है। असत्य मत बोलें।
कन्या-आपके व्यक्तित्व में आकर्षण है। आप जिससे भी मिलते हैं उसका मन मोह लेते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। व्यवसाय में रुके किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। शिव उपासना करें। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। छात्र सफल रहेंगे। जाँब में आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा। पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लें।
तुला- स्टूडेंट्स जाँब को लेकर प्रयासरत रहेंगे। सफलता के लिए खूब मेहनत करें व माता सरस्वती जी की उपासना करें। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। जो लोग बीपी या शुगर के पेशेंट हैं उनको आज खान पान में परहेज करना होगा।लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है। घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करके ही बाहर निकलें। असत्य बोलने से बचें।
वृश्चिक-जाँब को लेकर विशेषकर किसी बड़े परिवर्तन को लेकर मन असमंजस से भरा रहेगा। जाँब को लेकर चली आ रही कुछ पूर्व चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें। पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।
धनु-छात्र कॅरियर को लेकर बहुत ही सीरियस रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर मन भयाक्रांत रहेगा। राशि स्वामी गुरु को बेहतर करें। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। अनचाही यात्रा से परेशान रहेंगे। घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को समर्पित करें। इस कार्य को करने से दैहिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ अच्छी रहेगी।
मकर-स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। जाँब में पद उन्नयन संभावित है। आप एक ऊर्जावान व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। श्री गणपति जी को दूर्वा अर्पित करें। राहु के द्रव्य तिल व उड़द का दान करें। प्रेम में सुखद यात्रा होगी। वाहन क्रय करने का विचार आएगा। ऑफिस में सुंदर व सुखद माहौल रहेगा।
कुम्भ-आप कार्यों की अधिकता से परेशान रह सकते हैं। शिव उपासना करें। किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। तिल का दान करें। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। खान पान पर ध्यान दें। योग करते रहें।
मीन-आपकी सोच धार्मिक व आध्यात्मिक दिशा में पहुँचेगी। जाँब को लेकर खुश रहेंगे। शिव मन्दिर जाएं व शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। जाँब में अपना कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। बड़े भाई का चरण स्पर्श करके ही घर के बाहर निकलें। बड़े भाई का आशीर्वाद मङ्गल की शुभता को बढ़ाता है जिससे आप यशस्वी होते हैं। युवा लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
Tulsi Vivah 2024 Date: 12 या 13 नवंबर तुलसी विवाह की सही तारीख क्या है?
Dev Uthani Ekadashi 2024: इस दिन रखा जाएगा देव उठनी एकादशी का व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहू्र्त और पूजा विधि
Sharda Sinha Chhath Songs: केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके...शारदा सिन्हा के सुपहिट छठ पर्व गीत
Chhath Puja At Home In Hindi: आस-पास नहीं है कोई नदी या घाट, तो घर पर ऐसे करें छठ पूजा, नहीं लगेगा कोई दोष
Chhath Puja 2024 Arghya Time Today Live: छठ पूजा का पहला अर्घ्य कब दिया जाएगा, जानिए सही समय और विधि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited