Aaj Ka rashifal 29 May 2023: मेष, मिथुन समेत इन राशि जातकों को हो सकता है बड़ा लाभ, देखें क्या करें और किससे बचे

Horoscope Today 29 May 2023 (आज का राशिफल 29 मई 2023): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज का दिन मेष, मिथुन और मीन राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है, हालांकि प्यार और स्वास्थ्य में लापरवाहि बरतने से स्थिति हाथ से निकल सकती है। राशि के मुताबिक यहां देखें आपका दिन कैसा रहेगा।

राशिफल

Horoscope Today 29 May 2023, आज का राशिफल 29 मई 2023: आज सूर्योदय के समय चन्द्रमा सिंह राशि में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में है। सूर्य वृष तथा गुरु-बुध इस समय मेष में हैं। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज मेष राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। कुम्भ राशि के छात्र जाँब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। तुला व मकर राशि के जातक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें तो बेहतर है। वृष राशि के युवा प्यार में इमोशन के अतिप्रभाव से बचेंगे। आइए अब आज का विस्तृत राशिफल जानते हैं।

संबंधित खबरें

Aaj Ka Rashifal 29 May 2023

संबंधित खबरें

1 मेष - आज चन्द्रमा का पंचम गोचर व्यवसाय में कोई नवीन कार्य दे सकता है। राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे। लाल व पीला रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करें।तिल का दान करें। लव लाइफ सुंदर रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed