Aaj Ka Rashifal 29 November 2023: आज का दिन इन राशियों के लिए होगा उत्तम,पढ़ें सभी राशियों का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 29 November 2023: राशिफल के अनुसार मेष वालों को परिवार का साथ मिलेगा। वहीं कर्क राशि के जातक अपने काम में अच्छा करेंगे। आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल। यहां पढ़ें दैनिक राशिफल।
Aaj Ka Rashifal
मेषपरिवार सहित धार्मिक यात्रा का विचार आ सकता है। जॉब में अपनी पोज़िशन के प्रति सजग रहें। व्यवसाय को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। लव लाइफ में रोमांटिक लांग ड्राइव में रहेंगे। स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।
आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना व कम्बल का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा।
शुभ रंग --लाल व पीला।
शुभ अंक --01 व 09
वृषबिजनेस से सम्बद्ध लोग लाभ में रहेंगे। न्यू बिजनेस डील की सम्भावना है इस सम्बंध में यात्रा आपके मन को रोमांचित कर देगी । जॉब में आपके बॉस से आपका विवाद हो सकता है। भावुकता पर संयम रखें। बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।
आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ करें। मूंग का दान करें।
शुभ रंग --हरा व नीला।
शुभ अंक --01 व 02
मिथुनगुरु व चन्द्रमा छात्रों को करियर में कई नवीन अवसरों को प्रदान करने वाला है। उस सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। बिजनेस में भी यदि आप कुछ नया करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। जॉब में कार्यों की अधिकता को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी । लव पार्टनर संग कहीं यात्रा की प्लानिंग करें।
आज का उपाय -- श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ व अनार का दान करें।
शुभ रंग --सफेद व नारंगी।
शुभ अंक -,02 व 03
कर्कजॉब को लेकर स्थिति अब बहुत बेहतर रहेगी। स्टूडेंट्स के करियर में आपके लगातार अच्छे परफॉर्मेंस आ रहे हैं ,यह बहुत अच्छी बात है। टाइम मैनेजमेंट बनाये रखें। जॉब व व्यवसाय में सफलता मिलेगी।लव लाइफ में तनाव आ सकता है। हेल्थ के प्रति सजग रहें।
आज का उपाय -- श्री सूक्त का पाठ करें व गाय को पालक खिलाएं।
शुभ रंग --सफेद व पीला।
शुभ अंक --01 व 09
सिंहजॉब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। पद परिवर्तन में सफलता मिलेगी। आपका करियर प्रगति की तरफ जाएगा।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। भविष्य की चिंता को लेकर तनाव का परित्याग करें। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ करें।सप्त अन्न का दान करें।
शुभ रंग --लाल व पीला।
शुभ अंक -05 व 06
कन्याछात्रों के करियर में पोजिशन पहले से बेहतर होगी। बड़ी सफलता के लिए और परिश्रम करना होगा। छात्रों को पढ़ाई में एकाग्रता लानी होगी। बिजनेस में कई दिनों से रुकी योजनाओं को आगे मत करें। आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन मोह लेते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगा। हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे।
आज का उपाय --शिव उपासना करें व कम्बल का दान करें।
शुभ रंग -हरा व नीला।
शुभ अंक -04 व 05
तुलाजॉब में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यवसाय को लेकर आशावादी बनें। आत्मबल को सुदृढ़ रखें। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज कहीं घूमने जाएंगे। यह रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही हानिप्रद हो सकती है।
आज का उपाय --गुड़ का दान करें। हनुमान चालीसा का 07 पाठ लाभदायक है।
शुभ रंग --हरा व आसमानी।
शुभ अंक --05 व 06
वृश्चिकजॉब में रुके धन का आगमन होगा। बिजनेस में प्रोग्रेस है। रियल स्टेट में निवेश करें। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। स्टूडेंट्स को करियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।
आज का उपाय --हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी तीन परिक्रमा करें। गाय को केला व गुड़ खिलाएं।
शुभ रंग --सफेद व पीला।
शुभ अंक --01 व 03
धनुकिसी रुके धन के आगमन से प्रसन्नता होगी।बिजनेस को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। जॉब में आप जितना परिश्रम कर रहे हैं उसका प्रतिफल नहीं मिल रहा है। लव लाइफ को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। लव पार्टनर के लिए भी समय निकालें।प्रेम में सत्य पर ही रहें।
आज का उपाय -- श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। कम्बल का दान करें।
शुभ रंग -हरा व नारंगी।
शुभ अंक -02 व 09
मकरजॉब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। आप आत्मबल के धनी व्यक्ति हैं। जॉब में अपनी सकारात्मक सोच व अच्छे परफार्मेंस से ही उसको सही दिशा दे सकते हैं। परिवार सहित धार्मिक यात्रा होगी। लव लाइफ में ज्यादा इमोशन से बचें। हेल्थ पर ध्यान दें।
आज का उपाय -जॉब व बिजनेस में सफलता हेतु श्री कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। तिल व ऊनी वस्त्रों का दान पुण्यदायी है।
शुभ रंग --बैगनी व हरा।
शुभ अंक --04 व 05
कुम्भजॉब में परिवर्तन को लेकर अनिर्णय की स्थिति से परेशान रह सकते हैं। सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। निगेटिव सोच प्रॉब्लम दे सकते हैं।बिजनेस में सफलता मिलेगी। घर में धार्मिक अनुष्ठान हो सकते हैं। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
आज का उपाय --श्री गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।ऊनी वस्त्र का दान करें।
शुभ रंग --नीला व हरा।
शुभ अंक --05 व 07
मीनबिजनेस में किसी निर्णय को लेकर उहापोह में रहेंगे। जॉब में उच्चाधिकारियों के सपोर्ट में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे। मृदुभाषिता आपके व्यक्तित्व की शुभता को बढ़ाती है जिससे आप सफल होते हैं। लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहना चाहिए।
आज का उपाय -भगवान विष्णु जी की पूजा करें। जीवन में सफलता हेतु सुंदरकांड का नित्य पाठ पुण्यदायी है।
शुभ रंग --लाल व नारंगी।
शुभ अंक --01 व 02
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
कल बदलेगी मंगल की चाल, इन 4 राशि वालों का हो सकता है बुरा हाल, रहें सतर्क
Mangal Gochar 2025: 21 जनवरी को मंगल देव करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश, जानें मेष से मीन तक क्या होगा असर ?
Basant Panchami 2025 Maa Saraswati Mantra: संगीत और ज्ञान की देवी माता सरस्वती को प्रसन्न कर पाइए उनका आशीर्वाद, इस बसंत पंचमी पर करिए इन सिद्ध मंत्रो का जाप
Famous Mandir in Prayagraj: प्रयागराज के कुंभ मेले से बेहद करीब हैं ये प्राचीन मंदिर, दर्शन करने से मिलता है सुखी जीवन का आशीर्वाद
Chandra Grahan 2025: क्या जनवरी में कोई ग्रहण लग रहा है, जानिए साल के पहले चंद्र ग्रहण की सही तारीख और इसका असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited