Aaj Ka Rashifal 6 September 2023: जन्माष्टमी पर इन राशियों की खुलेगी किस्मत, जानिए सभी राशियों का आज का राशिफल

Horoscope Today( Aaj Ka Rashifal 6 September) 2023: मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा बुधवार का दिन। किन राशियों की खुलेगी किस्मत। जानिए 6 सितंबर 2023 का राशिफल। क्या कहते हैं किस्मत के सितारे।

Aaj Ka Rashifal 6 September 2023

Aaj Ka Rashifal 6 September 2023

Horoscope Today( Aaj Ka Rashifal 6 September) 2023: भाद्रपद की अष्टमी तिथि के दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार हिंदी पंचाग के अनुसार अष्टमी तिथि दो दिन है। इस कारण कुछ लोग ये त्योहार 6 सितंबर को तो कुछ 7 सितंबर को मना रहे हैं। जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है। ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातक को काम में सफलता मिल सकती है। वृष राशि को बिजनेस में सफलता मिल सकती है। मिथुन राशि के जातको का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। धनु राशि वालों का व्यवस्याय अच्छा रहेगा। मीन राशि के लोगों को जॉब में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं 6 सितंबर 2023 का दिन पूरी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

मेष

जॉब में सफलता व अपने कार्यों को लेकर खुश रहेंगे बस थोड़ा वर्क लोड के टेंशन से बचें। काम पर ज्यादा ही समय दे क्योंकि आपका परफार्मेंस भी महत्वपूर्ण है। बिजनेस में किसी नवीन कार्य की शुरुआत आपको लाभ देगी। लव लाइफ में शुभता व सफलता के लिए श्री विष्णु जी की उपासना करें। तिल का दान करें।गाय को गुड़ खिलाएं।

वृष

जॉब में नवीन पद मिलने की सम्भावना है। व्यवसाय को लेकर प्रसन्न रहेंगे। छात्र अपने करियर के प्रति सिंसियर रहेंगे। क्रोध पर संयम रखें।शुक्र लव लाइफ में माधुर्यता देगा। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे जिसके लिए शिव पूजा करते रहें व शिवलिंग पर कुश व जल अर्पित करें। तिल व चावल का दान करें।

मिथुन

आज परिवार में गृह निर्माण से सम्बंधित कुछ नवीन कार्य होने वाला है। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा । जॉब में प्रोमोशन को लेकर प्रयासरत रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। छात्र सफल रहेंगे। मसूर व गुड़ का दान करें।

कर्क

जॉब में लगातार मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। प्रोमोशन का विलम्ब होना परेशान करता है। निकट भविष्य में लगातार मेहनत के बेहतर परिणाम पाएंगे ।बिजनेस में कोई नवीन प्रोजेक्ट मिल सकता है। शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें।सप्त अन्न का दान अवश्य करें। गाय को केला व गुड़ खिलाएं।

सिंह

आप व्यवसाय को लेकर तनाव में रह सकते हैं। टेंशन किसी समस्या का समाधान नहीं करता। छात्र अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में परिश्रम करें।जाँब में उच्चाधिकारियों का सहयोग आपके आत्मबल को बढ़ाता है। तिल का दान श्रेष्ठ दान है। सूर्योपासना करें। श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र का 03 बार पाठ करें।

कन्या

बिजनेस को बहुत ही गम्भीरता से करें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही मत हो। व्ययवसाय में तनाव संभावित है। आप जो भी कार्य करते हैं ,समर्पण से करें। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। बिजनेस में किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य अति उत्तम रहेगा। जॉब में भी सफल रहेंगे। लव लाइफ के लिए समय निकालना होगा। मसूर का दान करें।

तुला

जॉब में छोटे मोटे पद परिवर्तन का होना कई दिनों से आपको डिस्टर्ब कर रहा है। निर्णय लेने के लिए अभी गहन विचार की आवयश्कता है। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। प्रेमी संग आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। असत्य से दूर रहना होगा।विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें।

वृश्चिक

जॉब को लेकर परिवर्तन का विचार मन में आएगा। संत आशीर्वाद का सुख मिलेगा। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। जॉब में प्रोमोशन को लेकर चली आ रही कुछ आशंकाएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें। गुड़ व गेंहू का दान करें।

धनु

व्यवसाय के लिए डिसीजन मेकिंग पॉवर को बेहतर करें। अपने कार्य को लेकर सीरियस रहेंगे। लव लाइफ व स्टडी में बैलेंस बनाना है। पढ़ाई ज्यादा इम्पार्टेंट है। घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें। इस कार्य को करने से बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। धार्मिक पुस्तकों का दान करें।विष्णु भगवान की उपासना करें।

मकर

व्यवसाय में धैर्य बहुत जरूरी है। आय -व्यय का संतुलन बनाए रखें। छात्र सफल रहेंगे। आप एक आशावादी व मनोबल के धनी व्यक्ति बनें । अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। यही शक्ति आपकी सहायता करेगी। लव लाइफ में समयाभाव थोड़ा मन को व्यथित करेगा। किसी शिव मंदिर में बेल का पेड़ लगाएं।

कुम्भ

व्यवसाय में संघर्ष है। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। जॉब वर्क को कल के लिए टालना प्रॉब्लम दे सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। लवपार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आत्मबल वृद्धि के लिए श्री गणेश उपासना करें।

मीन

स्टडी में प्रोग्रेस के रास्ते बनेंगे । जॉब को लेकर खुश रहेंगे । व्यवसाय में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। लव लाइफ में तनाव मत लें। लवपार्टनर से असत्य मत बोलें। श्री सूक्त का पाठ करें। चने की दाल का दान करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!
    संबंधित खबरें
    13 December 2024 Panchang पंचांग से जानिए प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त राहुकाल अभिजीत मुहूर्त और सूर्यास्त समय

    13 December 2024 Panchang: पंचांग से जानिए प्रदोष व्रत पूजा का मुहूर्त, राहुकाल, अभिजीत मुहूर्त और सूर्यास्त समय

    कर्क वार्षिक राशिफल 2025 Cancer Yearly Horoscope शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति सैलरी में होगी बढ़ोतरी कर्क वालों के लिए शानदार रहेगा नया साल

    कर्क वार्षिक राशिफल 2025 (Cancer Yearly Horoscope): शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, सैलरी में होगी बढ़ोतरी, कर्क वालों के लिए शानदार रहेगा नया साल

    Shani Rashi Parivartan 2025 Date 30 साल बाद शनि मीन राशि में कर रहे हैं प्रवेश जानिए किन राशियों की चमकेगी किस्मत

    Shani Rashi Parivartan 2025 Date: 30 साल बाद शनि मीन राशि में कर रहे हैं प्रवेश, जानिए किन राशियों की चमकेगी किस्मत

    मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 Gemini Yearly Horoscope जानिए मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्वास्थ्य पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

    मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

    मेष वार्षिक राशिफल 2025 Aries Yearly Horoscope मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार पैसों की नहीं होगी कमी लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

    मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited