Aaj Ka Rashifal 9 September 2023: मेष से लेकर मीन तक कैसा रहेगा सभी राशियों का शनिवार का दिन, जानिए क्या कहते हैं किस्मत के सितारे
Horoscope Today ( Aaj Ka Rashifal) 9 September 2023: ज्योतिष भविष्यवाणी के अनुसार मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का शनिवार 9 सितंबर का दिन कैसा रहने वाला है। किन जातकों की किस्मत के खुलेंगे दरवाजे किन को रहना होगा सावधान। यहां पढ़ें राशिफल।
Aaj Ka Rashifal
Horoscope Today ( Aaj Ka Rashifal) 9 September 2023: ग्रहों की चाल के हिसाब से 9 सितंबर शनिवार का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ फल देने वाला होगा। कुछ राशियों सावधानी बरतनी पड़ सकती है। मेष राशि के जातकों को काम पर विशेष सावधान रहना होगा। मिथुन राशि वालों को काम में तरक्की मिल सकती है। सिंह राशि वाले जातकों को काम में सफलता मिल सकती है। वहीं तुला राशि के जातको को काम में मित्रों का भरपूर सहयोग मिल सकता है। कुंभ राशि के लोगों को व्यवसाय में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं पूरी 12 राशियों का क्या हाल होने वाला है। यहां पढ़ें दैनिक राशिफल।संबंधित खबरें
मेष
आज का दिवस कुछ घर में गृह निर्माण सम्बन्धित नवीन कार्यों को करने का है। जॉब में विवाद की सम्भावना है। पारिवारिक शांति के मार्ग का प्रयास करें। युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें।हो सकता है कि शुक्र व मङ्गल आपको प्यार में ज्यादा ही समय दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है। जॉब में शुभता व सफलता के लिए श्री हनुमान जी की उपासना करें। तिल व चावल का दान करें।संबंधित खबरें
वृष
आज का दिन खुशियों से भरे रहने की सम्भावना है। क्रोध से बचें। एक जगह स्थिर रहकर कार्य करें। आपके किसी स्टाफ से ही आपका विवाद हो सकता है। शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। सुंदरकांड का पाठ करें।संबंधित खबरें
मिथुन
आज का दिन बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। स्टूडेंट्स करियर के प्रति समर्पित रहें। जॉब के दृष्टि से आज आपको नया उत्तरदायित्व मिलेगा। आप उस मिले प्रोजेक्ट पर कार्य आरंभ करेंगे। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा।कॅरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। गुड़ का दान करेंसंबंधित खबरें
कर्क
आज आप बिजनेस वर्क से यात्रा पर जा सकते हैं। इधर व्यवसाय में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। उच्चाधिकारियों के सपोर्ट से जाँब में भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में न्यू टर्न आ सकता है। प्रेम जीवन सफल रहेगा। श्री कृष्ण उपासना करें । श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ बहुत लाभदायक है।संबंधित खबरें
सिंह
जॉब में सफलता को लेकर खुश रहेंगे।बिजनेस में कोई नया प्रोजेक्ट मिलेगा। घर मे भाई का सहायता मिलेगा। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। छात्र अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। युवा प्यार में बहुत ज्यादा इमोशन से बचें। टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखें। मूंग का दान करें।संबंधित खबरें
कन्या
जॉब में सफलता है।आपकी पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव है। आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन मोह लेते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। प्रेम में भावना व समर्पण से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। विष्णु उपासना करें व उनको तुलसी दल अर्पित करें।ऑफिस में आपके सहकर्मियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा। सुंदरकांड का पाठ पुण्यदायी है।संबंधित खबरें
तुला
जॉब व व्यवसाय में सफलता है। आपकी वर्क शैली सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। युवा प्यार में बहुत ज्यादा दैहिक आकर्षण से बचें। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। खान पान में परहेज करना होगा। लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकता है। पिता का चरण स्पर्श करके ही बाहर निकलें।तिल व उड़द का दान करें।संबंधित खबरें
वृश्चिक
ऑफिस में प्रसन्ता का वातावरण होगा। जॉब में सफलता से मन खुश रहेगा। बिजनेस को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें। पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से सूर्य पद, प्रतिष्ठा व ऐश्वर्य प्रदान करते हैं।संबंधित खबरें
धनु
स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। छात्र करियर को और बेहतर करें। जॉब व व्यवसाय सफलता देंगे। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा डिस्टर्ब रहेंगे। उदर विकार की संभावना है। शिव जी को जल ,शहद व बेलपत्र सपर्पित करें। इस कार्य को करने से प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी। लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे।मसूर का दान करें।संबंधित खबरें
मकर
व्यवसाय को लेकर तनाव रहेगा। जॉब में वर्क के दबाव से परेशान रहेंगे। अपने कार्य को छोटे छोटे हिस्सों में बाँटकर क्रमबद्ध तरीके से करें। आप एक सफल व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। विष्णु जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। गाय को गुड़ खिलाएं। कहीं दूर यात्रा करने का विचार आएगा।लव लाइफ में इमोशन पर नियंत्रण रखें। सप्तअन्न का दान करें।संबंधित खबरें
कुम्भ
व्यवसाय में सफलता है। किसी भी बिग बिजनेस को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। जॉब को लेकर आज खुश रह सकते हैं। उच्चाधिकारियों के सहयोग को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। छात्रों को टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखना होगा।संबंधित खबरें
मीन
व्यवसाय में संघर्ष संभावित है। जॉब में बहुत दिनों से रुके प्रोमोशन की बात अब सकारात्मक दिशा में पहुँचेगी। हेल्थ को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे । जॉब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited