Roti ke Upay: इन खास मौकों पर रोटी बनाना होता है अशुभ, नियम तोड़ने पर जिंदगी बन जाती है नरक

Roti ke Upay: जिस तरह से एकादशी पर चावल बनाने व खाने की मनाही होती है, उसी तरह से कई ऐसे मौके भी होते हैं, जब घर में रोटी नहीं बनानी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में इन नियमों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है। इस नियम का पालन न करने वाले लोगों से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं और घर की बरकत और संपन्‍नता खोने लगती है।

रोटी के उपाय

मुख्य बातें
  • ज्योतिष शास्त्र में दी गई है रोटी बनाने के नियम की जानकारी
  • मां लक्ष्‍मी से संबंधित त्‍योहारों पर रोटी बनाना होता है वर्जित
  • नाग पंचमी पर तवा को चूल्‍हे पर रखना ही होता है वर्जित

Kis Din Nahi Banayen Roti: आपने एकादशी पर चावल न बनाने और न खाने के नियम के बारे में सुना ही होगा। ज्योतिष शास्त्र में खाना बनाने को लेकर इस तरह के कई शास्‍त्रीय नियमों के बारे में बताया गया है। अगर इन नियमों का सही से पालन नहीं किया जाए तो जीवन में परेशानियां बढ़ जाती हैं। जिस तरह से एकादशी पर चावल नहीं बनता है, उसी तरह कई मौकों पर रोटी बनाना भी पूरी तरह से वर्जित होता है। इन मौकों पर भूलकर भी रोटी नहीं बनानी चाहिए। इस नियम का पालन न करने वाले लोगों से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं और घर की बरकत और संपन्‍नता खोने लगती है। आईये जानते हैं इन खास दिनों के बारे में।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

त्‍योहारों पर रोटी नहीं बनाना वर्जित

संबंधित खबरें
End Of Feed