Vastu Tips: भूलकर भी घर के अंदर न लाएं ये तीन चीजें, राजा भी बन जाते हैं रंक, घेर लेती है कंगाली

Vastu Tips: वास्‍तु शास्‍त्र में घर से जुड़े कई नियम व उपाय बताए गए हैं। अगर कोई कार्य वास्तु नियमों से न हो तो उसका भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे लोगों की आर्थिक तरक्‍की रूक जाती है और घर में कंगाली आने लगती है। वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसी चीजों का उल्लेख किया गया है, जिसे भूकर भी घर में नहीं रखना चाहिए।

घर के अंदर न लाएं ये चीजें

मुख्य बातें
  • छह इंच से ज्‍यादा बड़ी प्रतिमा घर में स्‍थापित न करें
  • घर में कंटीले पेड़ न लगाएं और न ही उगने दें
  • घर में कभी भी शालिग्राम को नहीं रखना चाहिए


Vastu For Home: हिन्‍दू धर्म में वास्तु शास्‍त्र को बहुत महत्‍व दिया गया है। वास्‍तु में बताए गए उपायों को अपना कर किया गया कार्य फलदायी और शुभ होता है। घर निर्माण से लेकर जुड़े हर कार्य को वास्तु के लिहाज से करने पर जीवन में सुख-समृद्धि आती है और कार्यों में सफलता मिलता है। वहीं अगर वास्‍तु नियमों के विपरित जाकर कोई कार्य किया जाए तो इससे घर में नकारात्मक और है और इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। वास्‍तु शास्‍त्र में कहा गया है कि घर से जुड़े कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिसे अगर किया जाए तो राजा भी रंक बन सकता है। इन कार्यों से आर्थिक स्थिति काफी खराब हो सकती है और संपन्‍न लोग भी कंगाल हो सकते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे भेलकर भी घर में नहीं रखना चाहिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बड़ी प्रतिमा

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में कभी भी 6 इंच से बड़ी भगवान की प्रतिमा नहीं स्‍थापित करना चाहिए। धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार बड़ी प्रतिमा की स्‍थापना प्राण- प्रतिष्‍ठा के बाद की जाती है। इन प्रतिमाओं का नियमित विधि-विधान से पूजा करनी होती है। पूजा का संपूर्ण ज्ञान न होने पर दोषपूर्वक पूजा हो सकती है। ऐसी पूजा से भगवान खुश होने की जगह नाराज हो सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed