Chanakya Niti: जिन स्त्री-पुरुष को मिलता है ये तीन सुख, जीवन हमेशा बना रहता है खुशहाल

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर मनुष्य को उसके पिछले जीवन में किए गए कर्म के आधार पर ही वर्तमान जीवन में भी सुख-दुख मिलता है। आचार्य कहते हैं कि, कुछ ऐसे सुख होते हैं जो जीवन में सफलता के साथ नहीं मिलते, बल्कि ये सुख पिछले जीवन में किए गए कर्म के आधार पर ही मिलते हैं।

मुख्य बातें
  • अच्‍छा जीवन साथी का मिलना पिछले जन्‍म का सुखद फल
  • धन और सफलता सभी हासिल करते हैं, लेकिन उसका संचय जरूरी
  • स्‍वास्‍थ्‍य शरीर मिलना पिछले जन्‍म के पुण्‍य कार्य का फल

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र में मानव जीवन को खुशहाल और सफल बनाने के कई आसान उपाय बताए हैं। आचार्य कहते हैं कि, हर व्‍यक्ति अपने जीवन को कामयाब बनाने के लिए पूरी मेहनत करता है। इसमें से कुछ को सफलता मिलती है और कुछ को नहीं। आचार्य कहते हैं कि, कुछ लोगों को कामयाबी तो मिल जाती है, लेकिन जीवन में खुशहाली नहीं मिल पाती है। आखिर उनसे चूक कहां हो जाती है, जिसकी वजह से जीवन में खुशी नहीं आ पाती है। आचार्य चाणक्य ने इन चूकों के बारे में विस्तार से बताते हुए कुछ ऐसे चीजों का ज्रिक किया है, जो पिछले जन्म से जुड़ी होती हैं। आचार्य कहते हैं कि हर व्‍यक्ति को उसके पिछले जन्म के कर्म के आधार पर ही वर्तमान जीवन में 3 ऐसे सुख मिलते है, जो जीवन को पूरी तरह से सफल बना देते हैं। आइए जानते हैं इन सुखों के बारे में।

भोज्यं भोजनशक्तिश्च रतिशक्तिर वरांगना।

End Of Feed