Chanakya Niti: इन तीन पक्षियों में छुपा है सफलता का गुण, अपना लिया तो कामयाबी पक्‍की

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र में सफलता प्राप्‍त करने के कई सूत्र बताए हें। आचार्य कहते हैं कि मनुष्‍य को सफलता हासिल करने के लिए दूसरे जीवों के गुणों को भी अपनाना चाहिए। कई ऐसे पक्षी हैं, जो सफलता प्राप्‍त करने की बड़ी सीख देते हैं। आचार्य चाणक्‍य ने ऐसे ही तीन पक्षियों का जिक्र करते हुए उनके गुणों के बारे में बताया है।

सफलता पाने के खास गुण सिखाते हैं ये पक्षी, कामयाबी पक्‍की

मुख्य बातें
  • कौआ हमें देता है हर समय सतर्क और सावधान रहने की सीख
  • बगुला से इंसान को मिलती है अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण की सीख
  • मुर्गे देता है मुश्किल समय का डटकर मुकाबला करने की सीख

Chanakya Niti in Hindi: चाणक्‍य नीति जीवन के हर मोड़ पर लोगों का मार्गदर्शन करने का काम करती है। यह हमें जीवन जीने का सलीका बताने के साथ असफलता को सफलता में बदलने का उपाय भी बताती है। आचार्य चाणक्‍य अपने अनमोल विचार को इस नीतिशास्‍त्र में ही पिरोया है। आचार्य कहते हैं कि जीवन आसान नहीं होता है। मनुष्‍य को हर परिस्‍थति का सामना कर आगे बढ़ना का लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। अगर कोई व्‍यक्तिअपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है तो वह दूसरे जीवों से भी बहुत कुछ सीख सकता है। कई ऐसे पक्षी हैं जो जीवन का सही मार्गदर्शन करते हैं। इनकें खास गुणों से प्रेरणा लेकर बड़ी से बड़ी समस्‍या को भी आसानी से पार पाया जा सकता है। आचार्य चाणक्य ने ऐसे ही तीन पक्षियों का जिक्र किया है।

1. कौआ

आचार्य चाणक्‍य ने कौओ को बेहद चालाक और समझदार पक्षी बताया है। आचार्य कहते हैं कि जिस तरह से एक कौआ हर समय सतर्क और सावधान रहता है, उसी तरह मनुष्‍य को भी हमेशा सावधान रहना चाहिए। कौआ अपने कार्य में सफलता हासिल करने के लिए बिना भयभीत हुए पूरे इच्छाशक्ति के साथ लगातार प्रयास करता रहता है और सफलता प्राप्‍त करता है। इस गुण को अपनाकर मनुष्‍य भी सफल हो सकता है।

2. बगुला

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, मनुष्‍य को अपनी सभी इंद्रियों पर बगुले की तरह ही नियंत्रण होना चाहिए। अगर व्‍यक्ति का खुद की इंद्रियों पर ही संयम नहीं होगा तो वह कभी भी किसी भी कार्य में सफल नहीं हो पाएगा। एक बगुला भोजन की तलाश में जिस तरह से घंटो अपना ध्‍यान केंद्रित कर एक ही जगह पर खड़ा रहता है। उस इच्‍छा शक्ति और क्षमता के अनुसार किसी भी कार्य को करने पर सफलता जरूर मिलती है।

End Of Feed