Chanakya Niti: भूलकर भी इन तरीकों से ना अर्जित करें धन, हो जाएगा पूरे कुल का सर्वनाश

Chanakya Niti in Hindi: सुख-सुविधा से परिपूर्ण जीवन के लिए धन का होना बेहद जरूरी है। आचार्य कहते हैं कि मनुष्‍य का सबसे अच्‍छा साथी धन होता है। यह हर मुश्किल समय में व्‍यक्ति का साथ निभाता है। इसलिए धन अर्जित करने के लिए कभी गलत रास्‍ता नहीं अपनाना चाहिए, क्‍योंकि गलत तरीके से हासिल धन अपने साथ सर्वनाश लेकर आता है।

इन तरीकों से अर्जित धन कभी नहीं रूकता है, कर देता है सर्वनाश

मुख्य बातें
  • गलत तरीके से अर्जित धन बनता है विनाश का कारण
  • धोखा देखकर कमाया हुआ धन बीच में छोड़ देता है साथ
  • अनैतिक कार्य से धन कमाने वाले के कुल का हो जाता है सर्वनाश

Chanakya Niti in Hindi: जीवन में सुख-सुविधा के लिए धन का होना बहुत जरूरी है। इसलिए आचार्य चाणक्‍य ने धन को मनुष्‍य का सबसे घनिष्ठ और अच्‍छा मित्र बताया है। आचार्य कहते हैं कि बुरे वक्‍त में जब सभी मित्र और सगे संबंधी तक साथ छोड़ जाते हैं, तो पास में मौजूद धन ही साथ निभाता है। इसलिए मुनष्‍य को अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्‍य धन अर्जित करना बनाना चाहिए। आचार्य कहते हैं कि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपने जीवन में अकूत संपत्ति अर्जित करते हैं, लेकिन वह धन उनके पास ज्‍यादा समय तक टिकता नहीं है। आचार्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसे लोगों के बारे में विस्‍तार से बताया है। गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि किन कारणों से इनके पास धन नहीं रूकता है।

संबंधित खबरें

गलत तरीके से अर्जित हुआ धन

संबंधित खबरें

चाणक्य नीति में आचार्य कहते हैं गलत तरीके से कमाया हुआ धन लोगों को क्षणिक सुख जरूर दे सकता है, लेकिन यह धन ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है। साथ ही ऐसा धन अपने साथ कई तरह का दुख भी लेकर आता है। ऐसा धन कुछ दिनों बात चला जाता है, लेकिन अपनी पीछे दुखों का पहाड़ छोड़ जाता है। इसलिए व्‍यक्ति को कभी भी गलत तरीके से धन अर्जित नहीं करनी चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed