Chanakya Niti to Defeat Enemy: चाणक्‍य के ये उपाय बेहद कामगार, शक्तिशाली शत्रु भी हो जाता है परास्‍त

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि सभी के जीवन में किसी न किसी तरह के शत्रु अवश्‍य होते हैं। अगर आप सफल व्‍यक्ति हैं तो आपके शत्रु हमेशा आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें। इसलिए अपने शत्रुओं से निपटने के लिए पहले से ही व्‍यक्ति को पूरी तैयारी करके रखनी चाहिए, नहीं तो पराजय निश्चित होती है। आचार्य ने शत्रुओं को पराजय करने के खास उपाय बताया है।

Chanakya Niti to Defeat Enemy

शत्रु को हराने का चाणक्‍य नीति

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शक्तिशाली शत्रु के सामने से पीछे हट जाना ही बेहतर
  • सही समय पर शत्रु पर करें वार
  • शत्रु की कमजोरियों का पता लगाकर फिर करें वार

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य को अर्थशास्‍त्र, कूटनीति और नीतिशास्‍त्र का प्रखंड ज्ञाता कहा जाता है। आचार्य अपने जीवन में कई ऐसे शास्‍त्रों की रचना की, जिसका अनुसरण कर कई राजा-महाराजाओं ने दशकों तक राज किया। इन शास्‍त्रों में से नीति शास्‍त्र सबसे अहम है। आचार्य चाणक्‍य नीतिशास्‍त्र में कहते हैं कि, हर व्‍यक्ति के जीवन में सफलता के साथ कई अन्‍य मुश्किलें भी आती हैं। सफलता के साथ दुश्‍मन बनने बहुत ही सामान्‍य बात है। नीतिशास्त्र में इन दुश्‍मनों को हराने और उस पर विजय प्राप्‍त करने के बहुत ही प्रभावशाली तरीके बताया गया है। चाणक्‍य के इन तरीकों को अपना कर कोई भी अपने दुश्‍मन पर विजय हासिल कर सकता है।

बलवान शत्रु के सामने डटे रहना बुद्धिमानी नहीं

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि, हमेशा शत्रु से आमने-सामने डट कर मुकाबला करना बुद्धिमानी नहीं होती है। जब शत्रु आपसे अधिक बलवान हो तो उस समय पीछे हट जाना ही सबसे बेहतर विकल्‍प होता है। इसके बाद आप मजबूत रणनीति बनाने के साथ सही समय आने का इंतजार करें। हो सके तो इस दौरान खुद को शक्तिशाली बनाने और अपने शुभचिंतकों से विचार-विमर्श कर बेहतर रणनीति तैयार करें। मौका मिलते ही पूरी तैयारी के साथ अपने शत्रु पर फिर से प्रहार करें।

शत्रु की हर गतिविधि पर रखें नजर

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, अपने शत्रु को कभी भी खुद से कमजोर नहीं समझना चाहिए। दुश्‍मन के प्रत्येक गतिविधि पर हमेशा नजर रख उसकी कमजोरियों का पता लगाना चाहिए। क्‍योंकि दुश्‍मन को उसकी कमजोरियों के दम पर ही आसानी से परास्त किया जा सकता है। हर व्‍यक्ति की कोई न कोई कमजोरी होती है, बस जरूरत होती है उसकी पहचान कर दुश्‍मन को घेरने की।

Chanakya Niti For Marriage: जीवनसाथी चुनाव के समय इन अहम बातों का रखें ध्‍यान, नहीं तो जीवन बन जाएगा नर्क

छिपे शत्रु से ऐसे बचें

आचार्य चाणक्‍य अनुसार, सफल व्यक्ति से ईष्‍या करने करने वाले कई लोग होते हैं। इनमें से कुछ लोगों के बारे में हमें पता होता है, लेकिन कुछ ऐसे अज्ञात दुश्‍मन भी होते हैं। जो आपको सीधे नुकसान न पहुंचाकर छिपकर वार करते हैं। ऐसे लोग सबसे ज्यादा घातक और नुकसानदायक साबित होते हैं। इसलिए कभी भी किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। क्‍योंकि भरोसे का फायदा उठाकर ही ऐसे लोग अचानक वार करते हैं।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited