Chanakya Niti for Married Life: वैवाहिक जीवन के लिए ये चाणक्‍य उपाय बहुत काम के, टूटता रिश्‍ता भी बन जाता खुशहाल

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि पति और पत्‍नी के रिश्‍ते विश्‍वास और प्‍यार की डोर से बंधे होते हैं। इस रिश्‍ते में जो लोग एक दूसरे का ध्‍यान रखते हैं, उनका रिश्‍ता लंबा चलता है, वहीं जो इस रिश्‍ते के कुछ नियमों का पालन नहीं करते उनका रिश्‍ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है। चाणक्‍य ने पति-पत्‍नी के रिश्‍ते को सफल बनाने के कई उपाए बताएं हैं।

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए चाणक्‍य नीति

मुख्य बातें
  • क्रोध वैवाहिक जीवन को तोड़ना का सबसे बड़ा कारण
  • पति-पत्‍नी को रिश्‍ते की गोपनियता का ध्‍यान रखना जरूरी
  • रिश्‍ते में एक दूसरे का करे सम्‍मान, तभी आएगी मजबूती

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य की नीतियां लोगों को सदियों से सफल जीवन जीने का तरीका सिखा रही हैं। ये नीतियां लोगों को कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त का रास्‍ता दिखाने के साथ जीवन से जुड़ी दूसरी समस्याओं का भी समाधान बताती हैं। आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र में वैवाहिक‍ जीवन को सफल बनाने और टूटते रिश्‍तों को जोड़ने के भी कई उपाय बताएं हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं की वैवाहिक जीवन का रिश्‍ता सबसे मजबूत होने के साथ सबसे कमजोर भी होता है। जो जीवन साथी एक दूसरे का ध्‍यान रख रिश्‍ते के नियमों का पालन करते हैं, वे जीवन के अंत तक साथ रहते हैं। आचार्य ने सफल वैवाहिक जीवन के लिए लोगों को कुछ चीजों का ध्‍यान रखने की सलाह दी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्रोध से बनाएं दूरी

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि वैवाहिक जीवन में में आने वाली कड़वाहट की एक बड़ी वजह क्रोध होता है। अगर पति व पत्नी में से कोई भी गुस्से वाला है तो समझ लीजिए कि रिश्ते में हमेशा खटास बनी रहेगी। गुस्सैल स्वभाव की वजह से सोचने-समझने की क्षमता खत्‍म हो जाती है। ऐसे परिवार में कभी खुशहाली नहीं आती। इसलिए दंपती को ध्‍यान रखना चाहिए कि वे क्रोध को त्‍याग अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed