Chanakya Niti: जीवन को बनाना चाहते हैं सुखमय तो आज ही अपना लें आचार्य चाणक्‍य के ये चार मंत्र

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य ने मनुष्य जीवन को सफल और सुखमय बनाने के कई उपाय बताए हैं। आचार्य ने इन उपायों और नीतियों को श्लोकों के माध्‍यम से बताया है। आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि मनुष्‍य जीवन में शांति जैसा तप, संतोष जैसा सुख, तृष्णा जैसा बीमारी और दया से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।

सुखी रहने के लिए आचार्य चाणक्‍य ने बताए चार मंत्र, घर बन जाएगा स्‍वर्ग

मुख्य बातें
  • खुद पर काबू पाने से बड़ा जीवन में कोई तप नहीं
  • संतोष करने वाले व्‍यक्ति को मिलता है परम सुख
  • दया करने वाला कभी नहीं बनता पाप का भागीदार

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य को अर्थशास्त्र और नीति शास्‍त्र का प्रख्‍यात ज्ञाता माना जाता है। मनुष्य जीवन को सफल और सुखमय बनाने के लिए आचार्य चाणक्य ने कई उपाय बताए हैं। आचार्य कहते हैं कि मनुष्‍य को अपने जीवन में कई त्‍याग करने पड़ते हैं, जो व्‍यक्ति सही गलत की पहचान करने के साथ अपनी इंद्रियों पर काबू पा लेता है वहीं सफलता के रास्‍ते पर आगे बढ़ सकता है। आचार्य ने अपने इन उपायों को श्‍लोक के बंधन में पिरोया है। इन श्लोकों से मिलने वाले ज्ञान को जीवन में अपनाने वाले व्‍यक्ति के लिए सफलता हासिल करना आसान हो जाता है। जो व्‍यक्ति अपने जीवन को स्‍वर्ग की तरह सुखमय बनाना चाहते हैं, उन्‍हें आचार्य चाणक्‍य की इन बातों का विशेष ध्‍यान रखना होगा।

क्षान्ति तुल्यं तपो नास्ति सन्तोषान्न सुखं परम् ।

नास्ति तृष्णा समो व्याधिः न च धर्मो दयापरः ॥

End Of Feed