Chanakya Niti: मनुष्‍य जीवन में यह तीन चीजें सबसे अहम, मिल जाए तो धरती बन जाए ‘स्वर्ग’

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य ने जीवन से जुड़े हर एक पहलू पर विस्‍तार से जिक्र किया है। साथ ही श्‍लोक के माध्‍यम से मनुष्‍य जीवन की परेशानियों को दूर करने के कई उपाय भी बताए हैं। आचार्य कहते हैं कि हर मनुष्‍य की कुछ गुण और कुछ इच्‍छाएं होती हैं, अगर वे पूरी हो जाए तो इनके लिए धरती ही स्‍वर्ग बन जाती है।

मनुष्‍य जीवन की ये तीन चीज सबसे अहम, मिल जाए तो ‘स्‍वर्ग’

मुख्य बातें
  • पारोपकरी व्‍यक्ति कभी विपत्तियों का सामना नहीं करता
  • पतिव्रता पत्नी, गुणवान पुत्र-पौत्र और धन बनाते हैं घर को स्‍वर्ग
  • धर्म-कर्म-नैतिक गुण व आचरण मनुष्‍य को बनाता है पशु से श्रेष्‍ठ

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में जीवन जीने की कला के बारे में विस्‍तार से बताया है। जीवन की से जुड़े हर एक पहलू का जिक्र करते हुए आचार्य ने अपनी नीतियों व श्‍लोक के माध्‍यम से परेशानियों को दूर करने के कई उपाय भी बताए हैं। आचार्य कहते हैं कि हर मनुष्‍य में गुण और अवगुण होता है। ये गुण ही मनुष्‍य और पशु के बीच अंतर पैदा करते हैं। अपने श्‍लोक के माध्‍यम से चाणक्‍य कहते हैं कि मनुष्‍य के अंदर कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो उसके साथ दूसरे के जीवन को भी स्‍वर्ग बना देते हैं। वहीं, कुछ ऐसे अवगुण होते हैं, जो इसी धरती को उनके लिए नर्क बना देते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

परोपकरणं येषां जागर्ति हृद्ये सताम् |

संबंधित खबरें
End Of Feed