Chanakya Neeti: घर खरीदते समय रखें चाणक्य की इन सलाह का ध्‍यान, मिलेगा बड़ा फायदा

Chanakya Neeti in Hindi: मानव जीवन की मुख्‍य जरूरतों में मकान भी शामिल है। मकान खरीदने के लिए लोग जीवन भर कड़ी मेहनत कर धन एकत्रित करते हैं। इसलिए घर बनवाते या लेते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए। आचार्य चाणक्‍य ने नीति शास्‍त्र में घर लेते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखने की सलाह दी है।

घर खरीदते समय चाणक्‍य की इन चार सलाह का रखें ध्‍यान

मुख्य बातें
  • घर लेने से पहले मूलभूत सुविधाओं का रखें ध्‍यान
  • घर वहां लें जहां पर धनवान और विद्वान लोग रहते हों
  • घर लेते समस रखें कानून व्‍यवस्‍था का ध्‍यान


Chanakya Neeti in Hindi: बेहतर जीवन के लिए एक घर का होना जरूरी है। घर के सपने को पूरा करने के लिए लोग जीवन भर कड़ी मेहनत कर धन एकत्रित करते हैं। इसलिए घर बनवाते या खरीदते समय लोग बहुत ही सजग होते हैं। काफी जांच पड़ताल के बाद भी लोग घर खरीदना पसंद करते हैं। आचार्य चाणक्‍य ने घर को मानव जीवन की मलभूत जरूरत बताया है। आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र में घर खरीदते या बनवाते समय कई अहम बातों के प्रति सजग किया है। नीति शास्‍त्र में चाणक्‍य ने ऐसी खास जगहों के बारे में भी बताया है, जहां पर लोगों भूलकर भी घर नहीं खरीदना चाहिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पड़ोसी होने चाहिए धनवान

संबंधित खबरें
End Of Feed