Chanakya Neeti: सफलता के साथ चाहिए आर्थिक प्रगति तो इन अवगुणों से आज ही कर लें किनारा

Chanakya Neeti In Hindi: चाणक्य कहते हैं कि अपने जीवन में वही व्‍यक्ति सफलता व धन संपदा का आनंद ले सकता है, जो अवगुणों से मुक्त हो। अवगुण हर व्‍यक्ति के अंदर होता है। इनमें से कुछ अवगुणों में सुधार किया जा सकता है, लेकिन कुछ अवगुण ऐसे होते हैं जो जीवन को बर्बाद कर देते हैं। इन अवगुणों से युक्‍त लोगों को कभी सफलता नहीं मिलती है।

चाणक्‍य का सफलता मंत्र

मुख्य बातें
  • कमजोर को सताने वाले से लक्ष्‍मी जी हमेशा रहती हैं दूर
  • लालची व्‍यक्ति को समाज में नहीं मिलता कोई सम्‍मान
  • धोखेबाज लोगों के नहीं बनते दोस्‍त, जीवन भर रहते हैं अकेले


Chanakya Neeti In Hindi: आचार्य चाणक्य का नीति शास्‍त्र आज के लोगों के लिए भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना सदियों पहले था। इसका सबसे बड़ी वजह इसमें बताई गई जीवन की सच्‍चाई और व्‍यवहारिक उपाय हैं। यह हर व्‍यक्ति को बेहतर जीवन जीने का सलीका सिखाने के साथ सफलता प्राप्‍त करने का उपाय भी बताती है। इसी वजह से लोग चाणक्य नीति में बताई गई बातों को अपनाकर जीवन में सफलता हासिल करते हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपने जीवन में वही व्‍यक्ति सफलता व धन संपदा का आनंद ले सकता है, जो अवगुणों से मुक्त हो। जिन लोगों में लोभ, झूठ, अहंकार और धोखा देने जैसे अवगुण होते हैं वो न तो अपने जीवन में कभी सफल हो पाते हैं और न ही उसे धन-संपदा मिलती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कमजोरों को सताने का अवगुण

संबंधित खबरें
End Of Feed