होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chanakya Niti: इन तीन कार्यों को करने में आप कभी भी न करें शर्म, पड़ सकते हैं भारी मुश्किल में

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र में जीवन के कठिन सिद्धतों को आसान और व्‍यवहारिक भाषा में समझाया है। चाणक्‍य ने विस्‍तार से बताया है कि, लोगों को क्या करना चाहिए और क्‍या नहीं करना चाहिए। साथ ही यह भी बताया है कि व्‍यक्ति को किन कार्यों को करने में कभी शर्म नहीं करना चाहिए।

Chanakya NitiChanakya NitiChanakya Niti

शर्म करने से जीवन भर पड़ेगा पछताना

मुख्य बातें
  • गुरु से ज्ञान हासिल करने में शर्म करने वाले रह जाते हैं अज्ञानी
  • अपने उधार का पैसा मांगने में संकोच पहुंचा सकता है नुकसान
  • अपने अधिकारों का प्रयोग करने में शर्म डाल सकती है मुश्किल में


Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और नीतिशास्त्र प्रखंड ज्ञाता थे। आचार्य चाणक्‍य ने चंद्रगुप्त को सम्राट बनाया और खुद महामंत्री बनें, लेकिन इसके बाद भी साधारण जीवन व्यतीत किया। आचार्य ने अपने नीति शास्‍त्र में जीवन के कठिन सिद्धतों को आसान और व्‍यवहारिक भाषा में समझाया है। चाणक्‍य की इन नीतियों को अपनाकर आज भी लोग सफलता हासिल कर रहे हैं। आचार्य ने जीवन में क्या करना चाहिए और क्‍या नहीं करना चाहिए, इन सभी चीजों के बारे में विस्‍तार से बताया है। आचार्य चाणक्‍य ने कुछ ऐसे कार्यों के बारे में भी बताया है, जिसे करने में लोगों को कभी भूलकर भी शर्म नहीं करनी चाहिए।

गुरु से ज्ञान लेने से पीछे न हटें

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, ज्ञान हासिल करने में कभी भी लोगों को शर्म नहीं करनी चाहिए। जो लोग बिना किसी भय या शर्म के अपने गुरु से ज्ञान को प्राप्‍त करते हैं, वही ज्ञानवान बनते हैं। वहीं जो व्‍यक्ति अपने गुरु से ही प्रश्‍न पूछने में भय और शर्म करते हैं, वे अज्ञानी ही रह जाते हैं। ऐसे लोग अपने जीवन में सिर्फ परेशानियों का सामना करते हैं, इन्‍हें सफलता नहीं मिल पाती है।

अपना पैसा मांगने में न करें संकोच

End Of Feed