Chanakya Niti: ये तीन रिश्‍ते देते हैं व्‍यक्ति को ताकत, जीवन में मिल जाए साथ तो हर मुश्किल बन जाए आसान

Chanakya Neeti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य की नीतियां लोगों को जीवन का सही रास्‍ता दिखाने का काम करती है। आचार्य कहते हैं कि व्‍यक्ति के जीवन में सफलता और असफलता पाने में रिश्‍तेदारों और आसपास के लोगों का बड़ा प्रभाव होता है। आचार्य चाणक्‍य ने ही ऐसे ही तीन लोगों का जिक्र करते हुए जीवन को आसान बनाने का तरीका बताया है।

जीवन की हर मुश्किल को आसान बना देते हैं ये तीन रिश्‍ते

मुख्य बातें
  • बेटे के समर्थन से पिता को मिलती है सबसे बड़ी ताकत
  • साथ निभाने वाली पत्‍नी मिल जाए तो हर मुश्किल हो जाए आसान
  • सच्‍चा दोस्‍त हमेशा सफलता पाने में करता है बड़ी मदद

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य की नीतियां जिस तरह से सदियों पहले लोगों को रास्‍ता दिखाती थी, उसी तरह आज भी लोगों को सही तरीके से जीने का सलीका सिखा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण, आचार्य चाणक्‍य ने नीति शास्‍त्र में बताई गई जीवन की सच्‍चाई और समस्‍याओं के समाधान का व्‍यवहारिक उपाय है। आचार्य ने मनुष्‍य जीवन के लिए जरूरी पैसे, बिजनेस, सेहत, दांपत्‍य जीवन और करियर में सफलता पाने के उपायों को विस्‍तार से बताया है। आचार्य की नीतियां लोगों को हमेशा मुसीबत का सामने कर उससे बाहर निकलने का रास्‍ता दिखाती है। आचार्य कहते हैं कि, मनुष्‍य को अगर कुछ खास लोगों का समर्थन मिल जाए तो वह बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी आसानी से बाहर निकल सकता है। चाणक्य ने अपने इन उपायों को श्‍लोक के सूत्र में पिरोया है।

श्लोक

संसारातपदग्धानां त्रयो विश्रान्तिहेतवः।

अपत्यं च कलत्रं च सतां संगतिरेव च॥

End Of Feed