Aditya Hridaya Stotra Mantra: मकर संक्रांति पर जरूर करें आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ, हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति

Aditya Hridaya Stotra Mantra: आदित्य-हृदय स्तोत्र की रचना अगस्त्य ऋषि ने की थी। इसके जरिए सूर्य देव की स्तुति की जाती है। कहते हैं इस स्तोत्र का पाठ करने से जीवन की हर समस्या से मुक्ति मिल जाती है। यहां जानिए आदित्य-हृदय स्तोत्र के लिरिक्स।

Aditya Hridaya Stotra Mantra

Aditya Hridaya Stotra Mantra: आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ सूर्योदय के समय करना सबसे अच्छा माना जाता है। कहते हैं जब भगवान राम, रावण से युद्ध के लिये आमने-सामने थे तो उस समय अगस्त्य ऋषि ने श्री राम को सूर्य देव की स्तुति करने की सलाह दी थी। आदित्य-हृदय स्तोत्र में 30 श्लोक हैं तथा इन श्लोकों को 6 भागों में बांटा गया है। कहते हैं इस स्तोत्र का पाठ करने से हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। यहां देखें आदित्य-हृदय स्तोत्र के लिरिक्स।

संबंधित खबरें

Aditya Hridaya Stotra Mantra (आदित्य हृदय स्तोत्र)

संबंधित खबरें

ततो युद्धपरिश्रान्तं समरे चिन्तया स्थितम् ।

संबंधित खबरें
End Of Feed