Ahoi Mata Ki Aarti: जय अहोई माता, जय अहोई माता...अहोई अष्टमी के व्रत में जरूर करें ये आरती

Ahoi Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi, Jai Ahoi Mata Aarti Lyrics in Hindi (जय अहोई माता, जय अहोई माता आरती) : अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। संतान की सलामती के लिए रखा गया ये व्रत माताएं तारा देखकर खोलती हैं। यहां देखें अहोई अष्टमी की पूजा का संपूर्ण फल देने वाली अहोई अष्टमी की आरती हिंदी में।

Ahoi Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi (जय अहोई माता, जय अहोई माता आरती) : उत्तर भारत के प्रसिद्ध व्रतों में एक है- अहोई अष्टमी व्रत। पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह व्रत किया जाता है। इस साल यह व्रत 17 अक्टूबर दिन सोमवार को पड़ रहा है।दरअसल, यह व्रत माताएं अपने बच्चों के दीर्घायु और उनके तरक्की की कामना के लिए करती हैं। बता दें कि इस व्रत के पूजन विधि में शाम के समय चंद्र देव को अर्घ्य, उनके मंत्र, स्तोत्र, कथा के पाठ आदि शामिल हैं। वहीं आरती गायन के साथ पूजन विधि का समापन किया जाता है। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं- अहोई माता की प्रसिद्ध आरती और उन्हें प्रसन्न करने के विशेष मंत्र।

Ahoi Ashtami Aarti Lyrics In Hindi

End Of Feed