Aja Ekadashi 2023: अजा एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
Aja Ekadashi 2023: अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत करने से और विधि- विधान से पूजा करने से सारी मनोकामना की पूर्ति होती है। आइए जानते हैं अजा एकादशी के दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Aja EKadashi 2023
Aja Ekadashi 2023 Date: सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन व्रत करने से साधक को सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। अजा एकादशी का व्रत इस बार 10 सितंबर 2023 को रविवार के दिन रखा जाएगा। इस बार रविवार के दिन ये व्रत पड़ रहा है। इस दिन विष्णु भगवान के साथ-साथ सूर्य देव की कृपा भी साधको पर बनेगी। अजा एकादशी का व्रत करने से साधक को पापों से मुक्ति मिलती है। ऐसी मान्यता है कि अजा एकादशी के दिन भगवान विष्ण और माता लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को कभी भी धन की कोई कमी नहीं रहती है। इस बार एकादशी तिथि की शुरुआत 9 सितंबर की रात 7 बजकर 10 मिनट पर होगी और इसका समापन 10 सितंबर को रात 9 बजकर 28 मिनट पर होगा। उदयातिथि को कारण ये व्रत 10 सितंबर को रखा जाएगा। आइए जानते हैं अजा एकादशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
अजा एकादशी उपाय- शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है। इसलिए इस दिन स्नान के बाद पीला वस्त्र धारण करें और पूजा के समय भगवान को पीले फूल अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।
- अजा एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में दूध और जल भरकर विष्णु जी का अभिषेक करें। ऐसा करने से आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और मां लक्ष्मी की कृपा होगी
- अजा एकादशी के दिन सुख समद्धि के लिए पीपल के पेड़ में जल अवश्य डालें। ऐसा करने से आपका भंडार भरा रहेगा
- यदि आपके बिजनेस में किसी भी प्रकार की कोई समस्या चल रही हो तो आप इस दिन पान के पत्ते में रोली से 'श्री लिखकर उसे भगवान के चरणों में समर्पित कर दें। ऐसा करने से आपको कारोंबार में फायदा मिलने लगेगा।
- अजा एकादशी के दिन विष्णु भगवान के ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जरुर करें । ऐसा करने से सभी संकटों ये छुटकारा मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited