Aja Ekadashi Vrat Katha: आज है अजा एकादशी, इस दिन जरूर पढ़ें ये व्रत कथा

Aja Ekadashi Vrat Katha: भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है जो इस साल 29 अगस्त को मनाई जा रही है। मान्यताओं अनुसार इस व्रत को रखने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। यहां आप देखेंगे अजा एकादशी की व्रत कथा।

Aja Ekadashi Vrat Katha

Aja Ekadashi Vrat Katha: अजा एकादशी भादो कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहते हैं। पौराणिक मान्यताओं अनुसार स्वयं भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को इस एकादशी के महत्व के बारे में बताया था। कहते हैं इस एकादशी का व्रत रखने से मनुष्य को उसके सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही हर मनोकामना पूर्ण होती है। लेकिन व्रत रखने वाले लोगों को इस एकादशी की कथा जरूर पढ़नी चाहिए। यहां देखें अजा एकादशी की कथा।

अजा एकादशी व्रत कथा (Aja Ekadashi Vrat Katha In Hindi)

पौराणिक कथाओं अनुसार भगवान राम के वंश में अयोध्या नगरी में एक चक्रवर्ती राजा हुआ करते थे जिनका नाम हरिश्चन्द्र था। राजा अपनी सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए बहुत प्रसिद्ध थे। हर कोई उन्हें पसंद करता था। कहते हैं एक बार देवताओं ने उनकी परीक्षा लेने की योजना बनाई। इस परीक्षा के तहत राजा ने सपने में देखा कि उन्होंने ऋषि विश्ववामित्र को अपना राजपाट दान कर दिया है। सपने के अगले दिन सुबह के समय विश्वामित्र सच में उनके द्वार पर आकर कहने लगे कि तुमने सपने में मुझे अपना राज्य दान कर दिया।
End Of Feed