Akhand Jyot Ke Niyam: अखंड ज्योत 2023 का मुहूर्त, जानें नवरात्र में कब से जलाते हैं अखंड ज्योति, इसके नियम व लाभ

Akhand Jyot Ke Niyam: नवरात्र में माता की पूजा में भक्त अखंड ज्योति भी जलाते हैं। पूरे नवरात्र में दिन हो या रात - ये अखंड ज्योत जलती ही रहती है। यहां जानें अखंड ज्योत क्यों जलाई जाती है, अखंड ज्योत 2023 का मुहूर्त क्या है, अखंड ज्योत जलाने के नियम और नवरात्र में अखंड ज्योत जलाने के क्या लाभ होते हैं।

Akhand Jyot Ke Niyam in Navratri

Akhand Jyot Ke Niyam: नवरात्र को पूरी आस्था से मनाने वाले माता के भक्त अक्सर घर में इन नौ दिनों की पूजा में अखंड ज्योत जलाते हैं। शुद्ध घी में लंबी बाती लगाकर ये ज्योत दिन और रात जलती है जो भक्तों की भक्ति का प्रतीक होती है। जो भक्त घर में अखंड ज्योत लगाते हैं, उनको कुछ नियमों का पालन करना होता है। वहीं नवरात्र में अखंड ज्योत को मुहूर्त के अनुसार भी लगाया जाता है। नवरात्र में अखंड ज्योत लगाने की पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

अखंड ज्योत जलाने का मुहूर्त 2023

संबंधित खबरें

जैसा कि हम जानते हैं कि अक्टूबर 2023 में शारदीय नवरात्र 15 तारीख से शुरू हो रहे हैं। प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर को रात 23:24 से शुरू होगी और 16 अक्टूबर को रात 00:32 पर समाप्त होगी। 15 अक्टूबर को घटस्थापना मुहूर्त दिन में 11:44 बजे से लेकर 12:30 बजे तक का रहेगा। माता की अखंड ज्योत भी इसी मुहूर्त के बीच जलाना शुभ रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed