Akhuratha Sankashti Chaturthi Vrat Katha: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा यहां पढ़ें

Akhuratha Sankashti Chaturthi Vrat Katha: पंचांग अनुसार अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पौष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। इस दिन लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं। यहां जानिए अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा।

Akhuratha Sankashti Chaturthi Vrat Katha

Akhuratha Sankashti Chaturthi Vrat Katha (अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा): हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं जो कोई भी इस व्रत को सच्चे मन से रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। पौष मास में आने वाली अखुरथ संकष्टी चतुर्थी और भी ज्यादा खास मानी जाती है। जो इस बार 30 दिसंबर को है। नारद पुराण अनुसार संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रती को पूरे दिन उपवास रखने के बाद शाम में संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा सुननी चाहिए। यहां जानिए संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा।

Akhuratha Sankashti Chaturthi Vrat Katha (अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की व्रत कथा)

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार रावण ने स्वर्ग के सभी देवताओं को जीत लिया था और संध्या करते हुए उसने बालि को भी पीछे से जाकर पकड़ लिया था। उस समय वानरराज बालि रावण से कहीं गुना अधिक शक्तिशाली थे उन्होंने रावण को अपनी बगल में दबा लिया और उसे किष्किंधा ले आए और अपने पुत्र अंगद को खिलोने की तरह खेलने के लिए दे दिया। अंगद ने रावण को खिलौना समझा और उसे रस्सी से बांधकर इधर-उधर घुमाने लगे। जिसकी वजह से रावण को काफी कष्ट हो रहा था।

End Of Feed