श्रीकृष्ण के चाचा थे अक्रूर, द्वारिका से चले जाने पर आ गयी थी दैविक आपदा

Akrura, uncle of shri krishna: बहुत ही पुण्यशाली थे अक्रूर जी। जहां रहते थे वहां कभी अकाल नहीं पड़ता था। अक्रूरजी को कंस ने भेजा था नंदगांव से श्रीकृष्ण को मथुरा लाने के लिए। महान भक्त अक्रूर का जीवन पूर्ण रूप से कैसे श्रीकृष्ण को समर्पित था आइये इस कथा में जानते हैं।

मुख्य बातें
  • नंदगांव से मथुरा तक श्रीकृष्ण को अक्रूर ही लेकर गए थे
  • कंस वध के बाद श्रीकृष्ण सबसे पहले अक्रूर के ही घर गए
  • अक्रूर जी जहां रहते वहां कभी अकाल नहीं पड़ सकता था


Akrura, uncle of shri krishna: श्री भागवत पुराण में श्रीकृष्णावतार प्रसंग में बार− बार नाम आता है अक्रूर जी का। जो थे तो कंस की ओर से लेकिन भक्त थे भगवान श्रीकृष्ण के। श्रीकृष्ण को कंस तक ले जाने का माध्यम भी वे ही बने। लेकिन फिर भी उनकी गिनती भगवान के महान भक्तों में होती है। अक्रूर जी कौन थे और क्या था उनका श्रीकृष्ण से रिश्ता इस बारे में आइये जानते हैं क्या है कथा।

कौन थे श्रीअक्रूर जी

End Of Feed