Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर इन चीजों की खरीदारी से धन-धान्य में होती है वृद्धि

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया हर साल वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है। इस खास दिन पर किए गए हर कार्य सफल होते हैं। दान-पुण्य से लेकर सोना खरीदने तक के लिए ये तिथि बेहद अहम मानी जाती है।

आज किन चीजों की खरीदारी रहेगी शुभ

Akshaya Tritiya 2023: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया बेहद शुभ और मंगलकारी मानी गई है। शास्त्रों के अनुसार, यह तिथि साल के उन साढ़े तीन मुहूर्तों में से एक है, जो सबसे शुभ माने जाते हैं। अक्षय तृतीया का पावन पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इसे आखा तीज (Akha teej 2023) के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय शब्द का अर्थ है- जिसका कभी नाश न हो। कहते हैं आज के दिन दान-पुण्य, स्नान, यज्ञ, जप, तप आदि करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के गहने खरीदने का भी विधान है। मान्यता है कि इस दिन सोने की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। साथ ही, सुख, समृद्धि, धन और वैभव का आगमन होता है। आइए जानते हैं इस साल अक्षय तृतीया कब है और इस दिन किन-किन चीजों की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है।

संबंधित खबरें

अक्षय तृतीया कब है? (When is Akshaya Tritiya 2023)

संबंधित खबरें

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अक्षय तृतीया प्रतिवर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। वहीं, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह पावन पर्व इस साल 22 अप्रैल 2023, शनिवार को पड़ रही है। आगे जानिए इसके मुहूर्त...

संबंधित खबरें
End Of Feed