Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke: अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, तिजोरी कभी नहीं रहेगी खाली

Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke: अक्षय तृतीया की शुरूआत 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) को सुबह 7.48 बजे आरंभ होगा और समापन 23 अप्रैल 2023 (रविवार) को सुबह 7.43 बजे होगा। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी तिजोरी धन से भरी रहे तो अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर कुछ उपाय करने होंगे।

Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke (Istock)

Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke (Istock)

Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है (Akshaya tritiya 2023 mein kab hai)। पंचांग की गणना के अनुसार अक्षय तृतीया की शुरूआत 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) को सुबह 7.48 बजे आरंभ होगा और समापन 23 अप्रैल 2023 (रविवार) को सुबह 7.43 बजे होगा। इस दिन अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग, त्रिपुष्कर योग एवं आयुष्मान योग भी बन रहे हैं।अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म का सबसे शुभ दिन माना जाता है। खासतौर पर सोना खरीदने के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ होता है। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन लोग बिना पंचांग देखे ही शादी-विवाह, मुंडन जैसे अन्य मांगलिक कार्य करते हैं। धन-वैभव से जुड़े अक्षय तृतीया के पर्व में कुछ उपाय करना भी फलदायी होता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी तिजोरी धन से भरी रहे तो अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर कुछ उपाय करने होंगे। अगर आप इन उपायों को करेंगे तो आपके घर पर कभी भी धन-संपत्ति का अभाव नहीं रहेगा।

अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के लिए उपाय Akshaya Tritiya 2023 date and time

  • अक्षय तृतीया के दिन पूरे घर की अच्छे से साफ सफाई करनी चाहिए और घर के रख-रखाव में वास्तु के अनुसार थोड़ा बदलाव करना चाहिए। इसलिए इस दिन आप अपनी अलमारी को दक्षिण की दीवार की ओर करें। यह दिशा धन वृद्धि के लिए उत्तम मानी जाती है।
  • अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल अर्पित करें और स्वयं भी गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें। मोती या स्फटिक की माला से ‘"ह्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं" मंत्र का जाप करना भी लाभकारी होगा।
  • अक्षय तृतीया के दिन प्याज, लहसुन, मांस आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
  • कभी-कभी ऐसा होता है कि नौकरी व्यापार सही चलने पर भी घर पर धन का अभाव बना रहता है। ऐसे में आप गणेश भगवान का स्वरूप घर के मुख्य द्वार पर लगा दें। इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होगा और धन संबंधी समस्याओं का अंत होगा।
  • अक्षय तृतीया के दिन दान-दक्षिणा करना भी शुभ होता है।
  • इस दिन भूलकर भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन और सामान न खरीदें।
  • इस दिन भूलकर पर भी किसी को पैसे उधार नहीं देने चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके पास से दूसरे के पास चली जाती हैं।

अक्षय तृतीया पर करें मां लक्ष्मी और विष्णुजी की पूजा

इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा अलग-अलग ना करें बल्कि एक साथ करें। क्योंकि देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं। ऐसे में भूलकर भी दोनों की अलग अलग या किसी एक की पूजा ना करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 Gemini Yearly Horoscope जानिए मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्वास्थ्य पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

मेष वार्षिक राशिफल 2025 Aries Yearly Horoscope मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार पैसों की नहीं होगी कमी लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

Happy Birthday Rajinikanth इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान जानिए इनकी खासियत

Happy Birthday Rajinikanth: इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान, जानिए इनकी खासियत

Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 Taurus Yearly Horoscope जानिए वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्वास्थ्य पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited