Akshaya Tritiya 2024 Date: अक्षय तृतीया कब मनाई जाएगी 2024 में, नोट करें तिथि, समय और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2024 Date and Time (अक्षय तृतीया 2024 तारीख): अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है। यह वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है तो विवाह के लिए भी उत्तम योग होता है। यहां देखें अक्षय तृतीया 2024 की डेट, तिथि, टाइम और मुहूर्त।

Akshaya Tritiya 2024 Date and Time

Akshaya Tritiya 2024 Date and Time (अक्षय तृतीया 2024 तारीख): वैशाख के व्रत त्योहारों में अक्षय तृतीया का पर्व खास माना गया है। यह दिन उत्तम योग वाला माना जाता है और इस दिन विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं देखा जाता। स्वर्ण घर लाने का ये दिन धनतेरस की तरह ही अच्छा होता है। यहां देखें भारत में अक्षय तृतीया 2024 कब पड़ेगी और इस दिन सोने की खरीदारी का सबसे शुभ समय कौन सा रहेगा।

Akshaya Tritiya 2024 Date

अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है। इस आधार पर अक्षय तृतीया 2024 में 10 मई दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। इसे आखा तीज भी कहते हैं। मां लक्ष्मी का दिन होने से इस साल इस व्रत और पर्व का महत्व और ज्यादा रहेगा।

Akshaya Tritiya 2024 Dateअक्षय तृतीया 2024 तारीख 10 मई, दिन शुक्रवार
Akshaya Tritiya 2024 Tithi Beginsअक्षय तृतीया 2024 तिथि प्रारंभ 10 मई को सुबह 04:17 बजे से
Akshaya Tritiya 2024 Tithi Endsअक्षय तृतीया 2024 तिथि समाप्त11 मई को तड़के 02:50 पर
Akshaya Tritiya 2024 Gold Purchase Time

अक्षय तृतीया 2024 पर सोना खरीदने का शुभ समय इस प्रकार रहेगा -

End of Article
    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed