Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया करें ये खास उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

Akshaya Tritiya 2024 Upay:अक्षय तृतीया के दिन बहुत से उपाय किये जाते हैं। इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न के लिए उपाय किये जाते हैं। इसके साथ ही इस दिन पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी कुछ उपाय किये जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर पितर दोष से मुक्ति के उपाय।

Akshaya Tritiya 2024

Akshaya Tritiya 2024

Akshaya Tritiya 2024 Upay:अक्षय तृतीया का पावन पर्व हर मांगलिक काम के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे किया जाता है। अक्षय तृतीया का त्योहार इस बार 10 मई 2024 को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया के दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए बहुत सारे उपाय किये जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए किन उपायों को करना चाहिए।

अक्षय तृतीया व्रत कथा

अक्षय तृतीया पर पितृ दोष से मुक्ति के उपाय (Akshaya Tritiya Pitra Dosh Upay)

पीपल में दीप जलाएं

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन सुबह स्नना के बाद पीपल के पेड़ में घी का दीपक जलाएं और भगवान से पितरों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करन के बाद सीधे अपने घर रास्ते में बिना रूके आ जाएं।

पिंडदान दान

अक्षय तृतीया के दिन अपने पूर्वजों का पिंडदान करें और तर्पण करें। अक्षय तृतीया पर पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए मिट्टी के बर्तन का दान करें। इस दिन आप मटका भी दान कर सकते हैं।

भोजन कराएं

अक्षय तृीतया के दिन पूर्वजों के नाम पर गरीबों को भोजन कराएं। इस दिन ब्रह्मण भोजन भी करा सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन भोजन का दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं।

तर्पण करें

अक्षय तृतीया पर जल में सफेद फूल और काले तिल को डालकर पूर्वजों का तर्पण करें। ऐसा करने से पितरों की कृपा सदा परिवार पर बनी रहती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited