Akshaya Tritiya Importance: अक्षय तृतीया का महत्व क्या है, जानिए क्यों मनाया जाता है ये त्योहार

Akshaya Tritiya Importance (अक्षय तृतीया का महत्व): अक्षय तृतीया के महत्व के बारे में बात करें तो ये दिन साल के उन साढ़े तीन मुहूर्त में से एक होता है जिन्हें सबसे शुभ दिन का दर्जा प्राप्त है। यही वजह है कि इस दिन किसी भी तरह के शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किये जा सकते हैं। यहां जानिए अक्षय तृतीया का महत्व और इतिहास।

Akshaya Tritiya Signifcance: अक्षय तृतीया का महत्व

Akshaya Tritiya Singificance In Hindi (अक्षय तृतीया का महत्व): अक्षय तृतीया का त्योहार प्रत्येक वर्ष वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। ये दिन सभी तरह के मांगलिक कार्यों को करने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन सोने की खरीदारी और दान का भी विशेष महत्व माना गया है। मान्यताओं अनुसार जो व्यक्ति अक्षय तृतीया पर कीमती वस्तुओं की खरीदारी करता है (Akshaya Tritiya Shopping) उसके जीवन में धनसंपदा की कभी कमी नहीं होती। यहां जानिए अक्षय तृतीया का महत्व, इतिहास और पौराणिक कहानी।

Significance OF Akshaya Tritiya In Hindi (अक्षय तृतीया का महत्व)

शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। ये दिन सभी तरह के मांगलिक कार्यों जैसे विवाह, गृह प्रवेश, नया काम शुरू करने, आभूषण खरीदने, गाड़ी खरीदने के लिए शुभ और फलदायी होता है। अक्षय तृतीया पर सूर्य और चंद्रमा उच्च राशि में रहते हैं। मान्ताओं अनुसार इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें बरकत होती है। यानी इस दिन जो भी अच्छा काम करेंगे उसका फल कभी समाप्त नहीं होगा।
End Of Feed