Akshaya Tritiya 2024 Muhurat: अक्षय तृतीया के दिन पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, यहां जानें सटीक टाइम
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Muhurat: अक्षय तृतीया का त्योहार इस साल 10 मई, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। जानिए इस दिन पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Muhurat
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Muhurat (अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2024): अक्षय तृतीया का दिन दान पुण्य के कार्यों, खरीदारी और नए काम की शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है। विशेष रूप से इस दिन को सोने की खरीदारी से जोड़कर देखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार इस दिन सोना खरीदने से धन-संपदा में बढ़ोतरी होती है और मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है। अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की पूजा होती है। यहां आप जानेंगे इस साल अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त क्या रहेंगे।
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 2024 (Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024)
इस साल अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 10 मई की सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा बेहद शुभ रहेगी।
अक्षय तृतीया कब से कब तक रहेगी (Akshaya Tritiya 2024 Start And End Date)
अक्षय तृतीया 10 मई 2024 की सुबह 4 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 11 मई की सुबह 2 बजकर 40 मिनट तक रहेगी।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2024 Gold Purchase Time)
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना का समय 10 मई की सुबह 5 बजकर 33 मिनट से 11 मई की सुबह 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2024 (Akshaya Tritya 2024 Shubh Muhurat)
अक्षय तृतीया पर पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा क्योंकि ये अबूझ मुहूर्त होता है। अबूझ मुहूर्त के दिन किसी भी समय मांगलिक कार्य किया जा सकता है। इसके लिए किसी मुहूर्त को देखने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए आप अक्षय तृतीया के दिन किसी भी समय सोना, चांदी, गाड़ी और अन्य शुभ चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। तो वहीं नए व्यापार, गृह प्रवेश, शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए भी पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहने वाला है।
अक्षय तृतीया चौघड़िया मुहूर्त 2024 (Akshaya Tritya Choghadiya Muhurat 2024)
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 05:33 AM से 10:37 AM
अपराह्न मुहूर्त (चर) - 05:21 PM से 07:02 PM
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - 12:18 PM से 01:59 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभ) - 09:40 PM से 10:59 PM
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - 12:17 AM से 02:50 AM, मई 11
अक्षय तृतीया के दिन क्या करते हैं (Akshaya Tritya Ke Din Kya Karte Hain)
अक्षय तृतीया के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही इस दिन दान-पुण्य अवश्य करें। अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने का भी विशेष महत्व माना गया है। कहते हैं इस दिन खरीदी गई वस्तु में बरकत होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited