Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं ये खास शुभ योग, इन राशि वालों को मिलेगा धन का लाभ
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: अक्षय तृतीया का त्योहार इस बार 10 मई को मनाया जाएगा। इस साल अक्षय तृतीया के दिन बहुत सारे शुभ योग बन रहे हैं। इस योग से कुछ राशि वालों को लाभ हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं किन राशि को अक्षय तृतीया के दिन लाभ हो सकता है।
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: अक्षय तृतीया को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है। अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है। अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन शुभ कार्य जैसे विवाह, सोना-चांदी खरीदना या नए कार्य करना आदि बिना किसी शुभ मुहूर्त के भी किया जा सकता है, लेकिन इस बार अक्षय तृतीया में शुक्र प्रवेश होने से विवाह नहीं हो सकेंगे। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी। इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी योग और धन योग बन रहा है, जो तीन राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ रहेगा। वहीं इस दिन मेष राशि में सूर्य और शुक्र की युति होती है, जिससे शुक्रादित्य योग बनेगा। इन शुभ योग से कुछ राशियों को धन का लाभ बन सकता है।
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog (अक्षय तृतीया शुभ योग 2024)शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर शुभ सुकर्मा योग बन रहा है। 11 मई को दोपहर 12:08 बजे से सुकर्मा योग प्रारंभ हो रहा है। प्रातः 10:03 बजे तक आपको बता दें कि इस दिन रवि योग और कर्म योग का संयोग हो रहा है। वहीं इस दिन रोहिणी और मगृशिरा नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है। आमतौर पर अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया पर इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ रहेगा। आज के दिन मेष राशि के जातक जो भी व्यवसाय करेंगे उसमें उन्हें सफलता मिलेगी। आखा तीज के दिन आपके लंबे समय से प्रतीक्षित कार्य भी समाप्त हो जाएंगे। जो भी पारिवारिक समस्याएं हैं, वे भी समाप्त हो जाएंगी। जमीन-जायदाद आदि खरीदने का भी योग है।
वृषभ राशि
अक्षय तृतीया के दिन वृषभ राशि के जातक को धन का लाभ हो सकता है। इस राशि के लोगों पर देवी लक्ष्मी की कृपा रहेगी और वे अपने सभी प्रयासों में सफल होंगे। आपको कार्यस्थल पर पदोन्नति भी मिल सकती है और कोई बड़ा पद भी मिल सकता है। इस समय में आप निवेश कर सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आखा तीज का दिन सफलता भरा रहेगा। इस राशि के लोगों को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सभी परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे। आप अपने लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित करेंगे, उसे हासिल कर लेंगे। साथ ही आपको अचानक धन लाभ भी मिलने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Weekly Rashifal (20 To 26 January 2025): इस सप्ताह 5 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, धन-धान्य का लगेगा अंबार, जानिए अपना वीकली राशिफल यहां
Rashifal 2025 In Hindi: सभी 12 राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा, यहां देखें मेष से मीन तक का राशिफल
Shani Rashi Parivartan 2025: शनि के राशि बदलते ही इन 4 राशियों का अच्छा समय होगा शुरू, धन-दौलत की नहीं होगी कमी
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): आज इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited