Akshaya Tritiya 2024 Upay: अक्षय तृतीया पर करें ये खास उपाय, भरी रहेगी तिजोरी
Akshaya Tritiya 2024 Upay: अक्षय तृतीया का ये पर्व का हिंदू धर्म में खास महत्व है। ये दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। अक्षय तृतीया के दिन कुछ खास उपायों को करने से लाभ होता है। ऐसे में आइए जानें अक्षय तृतीया के दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Akshaya Tritiya 2024 Upay
Akshaya Tritiya 2024 Upay: अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन पूरा ही दिन शुभ होता है। अक्षय तृतीया का दिन सबसे पवित्र दिनों में से एक होता है। इस दिन सोना चांदी खरीदने का विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस अवसर पर सोना खरीदने से घर में बरकत आती है। हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 10 मई 2024 को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्रों में अक्षय तृतीया के दिन के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से घर के भंडार भरे रहते हैं। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के उपाय।
Akshaya Tritiya 2024 Upay (अक्षय तृतीया उपाय)
कुबेर यंत्र
अक्षय तृतीया के दिन कुबेर यंत्र की विधिपूर्वक पूजा करें उसके बाद अपने घर की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से तिजोरी हमेशा भरी रहेगी। इसके साथ ही धनतेरस, दीवाली के दिन इस यंत्र की पूजा करते रहें।
पौधे लगाएं
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पौधे लगाना बहुत उत्तम माना जाता है। इस दिन पीपल, आम, पाकड़, गूलर, आंवला आदि के पेड़ लगा सकते हैं। इन पेड़ों को लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।
बंदनवार लगाएं
अक्षय तृतीया के दिन अशोक के पत्तों की बंदनवार मुख्य द्वार पर लगाएं। इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके साथ ही इस दिन पूजा में लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से घर में धन, वैभव आता है।
मखान की माला अर्पित करें
अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर माता लक्ष्मी को 108 मखान की मलाएं बनाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने साधक की सारी मनोकामना की पूर्ति करती हैं।
चांदी का सिक्का
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को चांदी का सिक्का अर्पित करें। उसके बद उस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से माना जाता है कि सालभर धन का भंडार भरा रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Ekadashi 2025: एकादशी व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Aaj Ka Panchang 23 November 2024: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
दिसंबर में इन राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन, किसी बड़ी दुर्घटना के हैं प्रबल आसार, रहें सावधान!
मकर, कुंभ या मीन? जानिए 2025 में कौन सी राशि शनि साढ़े साती से हो रही है मुक्त
Mundan Muhurat 2025: मुंडन मुहूर्त 2025, जानिए जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited