Akshaya Tritiya 2024 Upay: अक्षय तृतीया पर करें ये खास उपाय, भरी रहेगी तिजोरी

Akshaya Tritiya 2024 Upay: अक्षय तृतीया का ये पर्व का हिंदू धर्म में खास महत्व है। ये दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। अक्षय तृतीया के दिन कुछ खास उपायों को करने से लाभ होता है। ऐसे में आइए जानें अक्षय तृतीया के दिन किन उपायों को करना चाहिए।

Akshaya Tritiya 2024 Upay

Akshaya Tritiya 2024 Upay: अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन पूरा ही दिन शुभ होता है। अक्षय तृतीया का दिन सबसे पवित्र दिनों में से एक होता है। इस दिन सोना चांदी खरीदने का विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस अवसर पर सोना खरीदने से घर में बरकत आती है। हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 10 मई 2024 को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्रों में अक्षय तृतीया के दिन के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से घर के भंडार भरे रहते हैं। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के उपाय।

Akshaya Tritiya 2024 Upay (अक्षय तृतीया उपाय)

कुबेर यंत्र

अक्षय तृतीया के दिन कुबेर यंत्र की विधिपूर्वक पूजा करें उसके बाद अपने घर की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से तिजोरी हमेशा भरी रहेगी। इसके साथ ही धनतेरस, दीवाली के दिन इस यंत्र की पूजा करते रहें।

पौधे लगाएं

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पौधे लगाना बहुत उत्तम माना जाता है। इस दिन पीपल, आम, पाकड़, गूलर, आंवला आदि के पेड़ लगा सकते हैं। इन पेड़ों को लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।

End Of Feed