Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024: अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त क्या रहेगा? यहां जानें शहर अनुसार जानकारी

Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024 (अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 2024): अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। ये पर्व हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ता है। इस पर्व वाले दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। यहां जानिए अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त।

Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024

Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024 (अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 2024): अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है। क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है। यहां अबूझ मुहूर्त से तात्पर्य है कि एक ऐसा मुहूर्त जब किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त तलाशने की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि अबूझ मुहूर्त वाले दिन पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहता है। इसके अलावा अक्षय तृतीया को स्वयं ही बेहद शुभ दिन का दर्जा प्राप्त है। कहते हैं इस दिन किए गए जप, तप, दान-पुण्य से मिलने वाले लाभ की कभी समाप्ति नहीं होती। यहां आप जानेंगे अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त।

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 2024 (Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024)

अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त 10 मई की सुबह 05 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त की कुल अवधि 06 घण्टे 44 मिनट्स की है। तृतीया तिथि का प्रारम्भ 10 मई 2024 को सुबह 04:17 से होगा और इसकी समाप्ति 11 मई 2024 को 02:50 AM पर होगी।

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 2024 शहर अनुसार (Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2024 City Wise)

पुणे - 06:03 AM से 12:31 PM

End Of Feed