Akshaya Tritiya Puja Vidhi In Hindi: अक्षय तृतीया की सरल पूजा विधि यहां देखें
Akshaya Tritiya 2024 Puja Vidhi In Hindi: अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। मान्यता है इनकी पूजा करने से जीवन में धन का कभी अभाव नहीं रहता। यहां जानिए घर पर कैसे करें अक्षय तृतीया की पूजा।
Akshaya Tritiya Puja Vidhi At Home In Hindi
Akshaya Tritiya 2024 Puja Vidhi: अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार इस पवित्र और शुभ दिन पर ही भगवान विष्णु के दो अवतार हयग्रीव और भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था। मान्यता ये भी है कि सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ भी इसी दिन से हुआ था। इसलिए ही हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का इतना ज्यादा महत्व माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। यहां जानिए अक्षय तृतीया की पूजा विधि विस्तार से।
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त 2024 (Akshaya Tritiya 2024 Puja Muhurat)
इस साल अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त 10 मई की सुबह 5 बजकर 33 मिनट शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा शुभ फलदायी साबित होगी।
अक्षय तृतीया पूजा विधि (Akshaya Tritiya Puja Vidhi In Hindi)
-इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और संभव हो तो साफ पीले वस्त्र धारण करें। इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना अत्यंत शुभ माना जाता है।
-इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध करें और अगर व्रत रख रहे हैं तो व्रत करने का संकल्प लें। इसके बाद भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते और पीले फूल चढ़ाएं।
-फिर भगवान की प्रतिमा के समक्ष शुद्ध घी का एक दीपक प्रज्वलित करें और भगवान को धूप-दीप दिखाएं। इसके बाद पीले आसन पर बैठकर विष्णुसहस्त्रानाम और विष्णु चालीसा का पाठ करें। अंत में भगवान विष्णु की आरती करें।
-इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को ककड़ी, खीरा, गेहूं का सत्तू , भिंगे पीले चने का भोग लगाया जाता है। इसके अलावा आप पीले रंग की मिठई का भी भोग लगा सकते हैं।
-इस दिन अनाज का दान करना बेहद शुभ माना जाता है इसलिए अक्षय तृतीया पर अन्न दान जरूर करें। साथ ही गरीबों को भोजन भी कराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited