Akshaya Tritiya Wishes And Shlok In Sanskrit: सर्वार्थसिद्धिरस्तु त्वां, अक्षय तृतीया शुभा भव...अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संस्कृत में
Akshaya Tritiya Wishes And Shlok In Sanskrit: अक्षय तृतीया का पावन पर्व बेहद शुभ माना जाता है। मान्यताओं अनुसार इस दिन किया गया शुभ काम इस जन्म ही नहीं बल्कि अगले जन्म तक पुण्य फल देता है। यहां आप देखेंगे अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देने के संस्कृत मैसेज।
Akshaya Tritiya Wishes And Quotes In Sanskrit
Akshaya Tritiya Wishes, Quotes And Shlok In Sanskrit: इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जा रही है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। मान्यताओं अनुसार ये दिन साल में आने वाले उन साढ़े तीन शुभ मुहूर्तों में से एक होता है जिस दिन किसी भी तरह के मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त देखे किये जा सकते हैं। क्योंकि ये अबूझ मुहूर्त होता है। इस शुभ दिन पर खरीदारी और दान का विशेष महत्व माना गया है। अगर इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए आप कुछ यूनिक संदेश देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं अक्षय तृतीया के शुभकामना संदेश संस्कृत में।
Happy Akshaya Tritiya Wishes In Hindi
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संस्कृत में (Akshaya Tritiya Wishes In Sanskrit)
अक्षय तृतीया में संस्कृत शब्द अक्षय का अर्थ है जो कभी कम न हो। अक्षय तृतीया के दिन आपको ऐसी शुभकामनाएं और सफलता मिले जो कभी कम न हो। शुभ अक्षय तृतीया।
अक्षय तृतीया श्लोक इन संस्कृत (Akshaya Tritiya Shlok In Sanskrit)
- अक्षयं धनं वर्धयामि, सिद्धिं प्राप्नोति योगिनाम्। शुभ अक्षय तृतीया।
- आयुः प्रतिष्ठां विद्यां च, सर्वे सदा समृद्धिमान्।। शुभ अक्षय तृतीया।
- अक्षयं त्रितीया शुभं, सर्वसिद्धिप्रदायकम्। शुभ अक्षय तृतीया।
अक्षय तृतीया कोट्स इन संस्कृत (Akshaya Tritiya Quotes In Sanskrit)
- लक्ष्मीः समृद्धिरस्तु मे, भूयः सिद्धिर्भविष्यति।। शुभ अक्षय तृतीया।
- सर्वार्थसिद्धिरस्तु त्वां, अक्षय तृतीया शुभा भव। शुभ अक्षय तृतीया।
- प्रसन्नं विद्याधनं च, अक्षय तृतीया ते सदा।। शुभ अक्षय तृतीया।
अक्षय तृतीया शुभकामनाएं इन संस्कृत (Akshaya Tritiya Shubhkamnaye In Sanskrit)
धनं विद्या भवेत् तेजः, अक्षय तृतीया सुखदायिका। शुभ अक्षय तृतीया।
धनं प्रदानं दात्रेभ्यः, अक्षय तृतीया सन्तु ते।। शुभ अक्षय तृतीया।
सुखं च लाभं च, अक्षय तृतीया ते भवतु। शुभ अक्षय तृतीया।
- सदा समृद्धिं प्राप्नोति, अक्षय तृतीया सुखदायिका। शुभ अक्षय तृतीया।
- आपके जीवन में न खोई जाने वाली धन-लाभ की कामना करते हैं, अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर।
- धनं देहि महालक्ष्मि, अक्षय तृतीया शुभा भव। शुभ अक्षय तृतीया।
अस्यां तिथौ क्षयमुपैति हुतं न दत्तं तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।
उद्दिश्य दैवतपितॄन्क्रियते मनुष्यैः तच्चाक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।।
अर्थात, इस तिथि को दिए हुए दान तथा किए गए हवन का क्षय नहीं होता। इसलिए मुनियों ने इसे अक्षय तृतीया कहा है । देवों तथा पितरों के लिए इस तिथि पर जो कर्म किया जाता है, वह अक्षय अर्थात अविनाशी होता है। अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): कल इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
18 January 2025 Panchang (18 जनवरी 2025 आज का पंचांग): पंचांग से जानिए शनिवार को कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited