Akshaya Tritiya Wishes And Shlok In Sanskrit: सर्वार्थसिद्धिरस्तु त्वां, अक्षय तृतीया शुभा भव...अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संस्कृत में

Akshaya Tritiya Wishes And Shlok In Sanskrit: अक्षय तृतीया का पावन पर्व बेहद शुभ माना जाता है। मान्यताओं अनुसार इस दिन किया गया शुभ काम इस जन्म ही नहीं बल्कि अगले जन्म तक पुण्य फल देता है। यहां आप देखेंगे अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देने के संस्कृत मैसेज।

Akshaya Tritiya Wishes And Quotes In Sanskrit

Akshaya Tritiya Wishes, Quotes And Shlok In Sanskrit: इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जा रही है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। मान्यताओं अनुसार ये दिन साल में आने वाले उन साढ़े तीन शुभ मुहूर्तों में से एक होता है जिस दिन किसी भी तरह के मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त देखे किये जा सकते हैं। क्योंकि ये अबूझ मुहूर्त होता है। इस शुभ दिन पर खरीदारी और दान का विशेष महत्व माना गया है। अगर इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए आप कुछ यूनिक संदेश देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं अक्षय तृतीया के शुभकामना संदेश संस्कृत में।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं संस्कृत में (Akshaya Tritiya Wishes In Sanskrit)

अक्षय तृतीया में संस्कृत शब्द अक्षय का अर्थ है जो कभी कम न हो। अक्षय तृतीया के दिन आपको ऐसी शुभकामनाएं और सफलता मिले जो कभी कम न हो। शुभ अक्षय तृतीया।

Akshaya Tritiya Wishes In Sanskrit

अक्षय तृतीया श्लोक इन संस्कृत (Akshaya Tritiya Shlok In Sanskrit)

  • अक्षयं धनं वर्धयामि, सिद्धिं प्राप्नोति योगिनाम्। शुभ अक्षय तृतीया।
  • आयुः प्रतिष्ठां विद्यां च, सर्वे सदा समृद्धिमान्।। शुभ अक्षय तृतीया।
  • अक्षयं त्रितीया शुभं, सर्वसिद्धिप्रदायकम्। शुभ अक्षय तृतीया।
End Of Feed