Astrology Tips: रास्ते में पड़ी इन चीजें से हमेशा बनाकर रखें दूरी, पड़ सकते हैं भारी मुसीबत में

Astrology Tips: हिन्‍दू धर्म में मान्‍यताओं और टोने-टोटके को बहुत महत्‍व दिया गया है। लोग अपने जीवन से नेगेटिविटी को दूर करने के लिए कई टोटके अपनाते हैं। इनमें से कई टोटके सड़कों पर भी किया जाता है। इसलिए रास्ते में पड़ी किसी भी चीज को छूने या पैर से ठोकर मारने से हमेशा बचना चाहिए।

रास्‍ते में पड़ी इन चीजों को भूलकर भी न छुयें, जानें क्‍यों

मुख्य बातें
  • रास्‍ते में पड़ी कई चीजें टोना-टोटके से जुड़ी हो सकती हैं
  • इन्‍हें स्पर्श करने वाला पड़ सकता है कई तरह की परेशानियों में
  • ज्‍योतिष शास्‍त्र में इनके बारे में बताया गया है विस्‍तार से

Astrology Tips: हिन्‍दू धर्म में मान्‍यताओं और टोने-टोटके को बहुत महत्‍व दिया गया है। ज्‍योतिषत शास्‍त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो किसी भी व्‍यक्ति के जीवन को सुधार सकते हैं। इसके साथ ही कई सावधानी के बारे में भी बताया गया है। इनमें से एक है रास्‍तों में होने वाले टोटकों के बारे में। ज्‍योतिष में कहा गया है कि, रास्ते में पड़ी किसी भी चीज को छूने या पैर से ठोकर मारने से हमेशा बचना चाहिए। क्‍योंकि इनमें से कई चीजें टोना-टोटके और नकारात्मकता से जुड़ी हो सकती हैं। इन्‍हें स्पर्श करने वाले व्‍यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में इनके बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

बाल के गुच्छे

सड़क के बीच पड़े बाल के गुच्छे भी अपशकुन माने जाते है। बाल के गुच्छे का संबंध राहु से होता है, इसलिए अगर आपको सड़क पर बाल का गुच्छे दिखे तो उस पर न तो पैर रखें और न ही उसके ऊपर से अपनी गाड़ी पार करें। इससे आपके जीवन में मुसीबत आ सकती है।

नींबू-मिर्च

नींबू मिर्च का गुच्छा अक्‍सर घर और दुकानों को बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया जाता है। माना जाता है कि इससे नेगेटिविटी दूर होती है, लेकिन अगर रास्ते में नींबू मिर्च पड़ा दिख जाए तो उससे दूरी बना लें। क्‍योंकि यह किसी के द्वारा किया गया टोटका हो सकता है। इसमें पैर लगने से आप नकारात्मकता के शिकार हो सकते हैं।

End Of Feed